g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
जल्द बनकर तैयार होगा मिथिलाधाम तीर्थ...
मिथिलापुरी (सुरसंड/बिहार) :- भगवान मल्लिनाथ स्वामी एवं भगवान नमिनाथ स्वामी की चार - चार कल्याणकों (गर्भ, जन्म, तप एवं ज्ञान) से सुशोभित अति पावन तीर्थ की पुनर्स्थापना होना पूरे विश्व के जैन समुदाय के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है। हम सभी शुक्रगुजार है बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी की जिन्होंने काफी वर्षों के अथक प्रयास और मेहनत से आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य एवं आशीर्वाद से मिथिलाधाम तीर्थ की पुनर्स्थापना करवाई। जहाँ आज भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से दर्शनार्थियों दर्शन करने को पहुँच रहे है। ऑल इण्डिया जैन एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मोहन जी जैन, मालपुरा, टोंक (राजस्थान) निवासी एवं अजीत कुमार जी जैन (अधिवक्ता) पटना (बिहार) दिनांक - 02 जून 2022 को श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ दर्शन को पहुँचे। जहाँ श्री सुरेन्द्र मोहन जी जैन सपरिवार के सौजन्य से एक कमरे का निर्माण श्री मिथिलाधाम तीर्थ पर कराया गया है। मिथिलापुरी जी तीर्थ के प्रबंधक पंकज जैन ने सभी आगन्तुकों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। ततपश्चात कमरे के पुण्यार्जक परिवार ने कमरे का विधिवत उद्घाटन कर तीर्थ कमिटी के बहुत - बहुत धन्यवाद दिया।
ग्यारह फुट ऊँची तीन भव्य एवं विशाल जिनपद्मासन प्रतिमा जल्द होगी विराजमान
गणिनी आर्यिका श्री 105 ज्ञानमती माता जी की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ पर शीघ्र ही ग्यारह फुट ऊँची भगवान ऋषभदेव स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी, भगवान नमिनाथ स्वामी की भव्य एवं विशाल पद्मासन जिनप्रतिमा स्थापित की जायेगी। प्रतिमा विराजमान करने हेतु वेदी निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।
रवि कुमार जैन- राजगीर/बिहार
2 वर्ष पहले
By : Shree Mithilapuri Ji Digamber Jain Teerth Kshetra