g_translateShow Original

g_translateShow Translate

Take injured birds to hospital

Jai Jinendra brothers,

We at Vidyasagar Jiva Daya Parivar are committed to provide help to every vulnerable creature in the best possible way.

We are constantly expanding our service area. For this the cooperation of all of you is necessary.

Expanding the scope of our animal kindness services, we are now able to find any bird, crow, pigeon, bird, parrot or any bird, sick or injured, in all areas of Delhi and NCR including Gurugram, Ghaziabad, Sahibabad, Vaishali etc. , it will be our full responsibility to take that organism to the appropriate nearest hospital.

You only have to inform us and pack that bird in a cardboard box and give it to the delivery boy, all the expenses will be our arrangement.

Your and our efforts can save the life of any living being, then we must make this effort.

Jai Jinendra
Jai Ho to Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj


2 years ago

By : Vidyasagar Jeev Daya Parivar Trust

घायल पक्षियों को अस्पताल पहुँचवायें

जय जिनेंद्र बंधुओं,

हम विद्यासागर जीव दया परिवार में प्रत्येक बेज़ुबान प्राणी को सर्वोत्तम संभव तरीके से सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हम लगातार अपने सेवा क्षेत्र का विस्तार कर रहे हैं। इसके लिए आप सब लोगों का सहयोग अनिवार्य है।

अपनी जीव दया सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए अब हम संपूर्ण दिल्ली एवम एनसीआर समेत गुरुग्राम, गाजियाबाद, साहिबाबाद, वैशाली आदि सभी क्षेत्रों में कहीं भी कोई पक्षी कौवा, कबूतर, चिड़िया, तोता अथवा कोई भी पक्षी जीव बीमार हो या घायल हो, उस जीव को उपयुक्त नज़दीकी चिकित्सालय पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी हमारी होगी।

आपको केवल हमे सूचित करके उस पक्षी को एक गत्ते के डिब्बे में पैक करके डिलीवरी ब्वॉय को देना है उसका सारा खर्चा सारा इंतजाम हमारा होगा।

आपके और हमारे प्रयास से किसी जीव के प्राण बच सकते हैं तो हमें यह प्रयास अवश्य करना चाहिए|

जय जिनेंद्र
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की जय हो


2 years ago

By : विद्यासागर जीव दया परिवार ट्रस्ट