g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
चलो श्री अहिच्छेत्र जी एवं श्री कंपिल जी
जय जिनेंद्र ,
अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि श्री ऋषभदेव रिलीजियस एंड चैरिटेबल सोसायटी एवं तीर्थ यात्रा संघ की ओर से एक बस 2x2 (ए सी) मयूर विहार दिल्ली से तीर्थ क्षेत्र श्री अहिच्छेत्र जी एवं श्री कंपिल जी (श्री १००८ विमल नाथ भगवान के 4 कल्याणक स्थली) के लिए जाएगी ।
बस प्रस्थान : शनिवार , 13 मई 2023 , रात्रि 9.30 बजे (भाग्यवान अपार्टमेंट से)
वापसी : रविवार, 14 मई 2023, रात्रि 11.00 बजे
सहयोग राशि : रू० 601/- प्रति सीट
इसमें भोजन एवं आवास व्यवस्था सम्मिलित हैं
जो भाई बहन जाने के इच्छुक हैं , वे मंदिर व्यास के पास राशि एवं अपना सम्पर्क सूत्र देकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं ।
नोट :-1. बिना राशि के सीट बुक नहीं होगी तथा बुक होने के पश्चात कैंसिल करने पर राशि वापस नहीं की जाएगी।
2. आयोजकों को कार्यक्रम में फेरबदल करने अथवा कैंसिल करने का पूर्ण अधिकार रहेगा ।
◆ कृपया जाने के इच्छुक शीघ्रातिशीघ्र अपनी सीटें बुक कराएं जिससे कि बस एवं कमरे यथासमय बुक करवाए जा सकें ◆
निवेदक :-
श्री ऋषभदेव रिलीजियस एंड चैरिटेबल सोसायटी (पंजीकृत)
प्रवीण जैन (अध्यक्ष) : 9810134708
संजीव जैन (उपाध्यक्ष) : 9350041168
अभय जैन (महामन्त्री) : 9811676255
2 वर्ष पहले
By : श्री ऋषभदेव धार्मिक और धर्मार्थ समाज