g_translateShow Original
BIRD AMBULANCE: दिल्ली के इन दो भाइयों की जितनी तारीफ की जाए कम है
जय जिनेन्द्र भाइयो/बहनो,
विद्या सागर जीव दया परिवार को लगभग इस सेवा मे ५-६ वर्ष पूर्ण होने वाले है लेकिन इस परिवार के दृढ संकल्पो से आज यह परिवार इतना आगे बढ़ा है।
इस परिवार ने इस धरती पर लगभग सभी जीव चाहे वो कितना छोटा हो या फ़िर कितना हि बड़ा क्यूं ना हो उसने निरंतर उसकी सेवा की है ओर उसे स्वस्थ किया है।
इस परिवार का लक्ष्य हि यही रहा है की कोई भी जीव घायल ना हो ओर उसे कोई समस्या ना हो उसी कड़ी मे आज इस परिवार से मिलने ओर इनकी गतिविधियों को बारीकी से समझने के लिए ★ आजतक ओर अन्य न्यूज़ चैंनल ★ हमारे परिवार के संस्थापक ◆ श्री मान अमित जी जैन ओर संचालक ◆ श्री मान अभिषेक जी जैन से मिलने पहुँचे ओर इस परिवार की सारी जानकारी ली की यह परिवार पक्षियों ओर अन्य जीवो की सुरक्षा ओर व्यवस्था किस प्रकार करता है ओर उसकी देखबाल किस प्रकार करता है ओर कैसे कम समय मे जाकर उसको हॉस्पिटल तक पहुँचाता है।
धरती पर हर एक जीव खुली सांस ले सके इसी संकल्प के साथ यह परिवार आगे बढ़ रहा है आप भी हमारा सहयोग कर हमें प्रोत्साहन दे सकते है ....!!
◆●◆●◆●
धन्यवाद
विद्या सागर जीव दया परिवार ट्रस्ट दिल्ली-११००१७
1 year ago
By : विद्यासागर जीव दया परिवार ट्रस्ट