g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
भद्दीलपुर (गया) में मनाया गया गर्भ कल्याणक महोत्सव
गर्भ एवं जन्म कल्याणक मन्दिर श्री भद्दीलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र (गया) में मनाया गया भगवान शीतलनाथ स्वामी का गर्भ कल्याणक महोत्सव...
------------------------------------------
भद्दीलपुर (डोभी/गया) :- दसवें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान शीतलनाथ स्वामी की गर्भ, जन्म कल्याणक से सुशोभित श्री भद्दीलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र पर दिनांक - 15/03/2023 को प्रभु का गर्भ कल्याणक महोत्सव भक्तमय वातावरण में सानन्द सम्पन्न हुआ।
प्रातः पूजन-अभिषेक के साथ शुरू कार्यक्रम...
भगवान शीतलनाथ स्वामी के गर्भ कल्याणक के पावन अवसर पर प्रभु की 7 फुट ऊँची भव्य जिनप्रतिमा का अभिषेक शांतिधारा कर पूजन विधिवत की गई।
मन्दिर निर्माण में सहयोग करने का किया गया निवेदन...
श्री भद्दीलपुर तीर्थ क्षेत्र के प्रबंधक मनमोहन जैन ने नवनिर्मित मन्दिर एवं धर्मशाला निर्माण का कार्य हेतु भारतवर्ष के सभी जैन भाईयों से सहयोग करने का निवेदन किया है। यह पावन तीर्थ शिखरजी से पंचतीर्थ यात्रा के रास्ते के मध्य में पड़ता है। जिससे यात्रियों के ठहरने के लिए कमरें एवं हॉल का निर्माण कार्य करने की आवश्यकता है।
-----------------------------------------
निवेदक : मनमोहन कुमार जैन "प्रबंधक"
श्री भद्दीलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र
डोभी चेक पोस्ट के पास, गया (बिहार)
मोबाइल - 9122332249
एक वर्ष पहले
By : श्री भद्दीलपुर जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र