g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
भगवान शीतलनाथ जन्मभूमि मन्दिर, भदिदलपुर (गया)
विद्वानों के शोध के अनुसार जैन धर्म के 10 तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्म भूमि की बिल्कुल जी है जो गया (बिहार) से 40 किलोमीटर की दूरी पर डोभी चेक पोस्ट के पास बनारस - शिखरजी नेशनल हाईवे में स्थित है इस तीर्थ की स्थापना लगभग 10 वर्ष पूर्व की गई थी इस पवित्र क्षेत्र पर आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज की संघस्थ तीन आर्यिका माता जी का समाधि बना हुआ यहाँ उनकी समाधि बनी हुई है इस क्षेत्र पर अतिशयकारी भगवान शीतलनाथ स्वामी की 9 फुट ऊंची पद्मासन प्रतिमा विराजमान है साथ ही साथ गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से प्रभु के चरण स्थापित है। आधुनिक शैली से निर्मित भव्य एवं विशाल जिन मंदिर के दर्शन कर अतिशय पुण्य का लाभ लें।
एक वर्ष पहले
By : श्री भद्दीलपुर जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र