News
Jeev Daya Sansthan
ऊॅ श्री महावीराय नम:
सभी सदस्यो को सादर जय जिनेन्द्र.!
सभी सदस्यो को सूचित किया कि जीव दया संस्थान द्वारा दिनांक 18/07/2022 दिन सोमवार को जीव दया के लिए जाना निश्चित हुआ है
1008 श्री अरहनाथ भगवान का चिन्ह और भगवान विष्णु मत्स्य अवतार यानी मच्छली को जीवन दान, अभय दान के साथ भगवान शिव के रूद्र अवतार वानर को रोटी, मूंगफली एवम केले का आहार दान देकर जिनेन्द्र भगवान से सुख शान्ति एवम मोक्ष कि कामना करेंगे ।
हमेशा कि तरह जीव दया संस्थान आपके सहयोग का अभिलाषी है।
ज्यादा से ज्यादा संख्या मे इस पुण्य कार्य मे भागीदार बन अपने मानव जीवन को धन्य करे ।
जो सदस्य इस पुण्य कार्य मे सम्मलित होना चाहते है वो सभी दिनांक 18/07/2022 को प्रात: 6:30 पर गाजीपुर मंडी पहॅचे।
जीव दया संस्थान
सम्पर्क सूत्र
मनोज जैन (Mikey fashion)
9811622466
सौरभ जैन
9250763332