About g_translate Show Original
हमारे बारे में जानें
परम पूज्यनीय अविचल सागर जी की मंगल प्रेरणा मार्गदर्शन में यह "दया भावना फाउण्डेशन” कार्य कर रहा है सन् 2020 में स्थापना के प्रथम चरण में ही आचार्य विद्यासागर गौशाला एवं उपचार केन्द्र का कार्य प्रारम्भ किया गया वर्तमान में फाउण्डेशन का कार्य क्षेत्र सोनागिर, जिला- दतिया (म.प्र.) है। इसके अर्न्तगत ग्वालियर से झाँसी 110 किमी. फोर लाईन हाईवे पर घायल गौवंश का उपचार कर रहे है तथा आसपास के लगभग चारों दिशाओं में 250 किमी. पर्यन्त उपचार की सेवा की जा रही है ।
हमने क्या हासिल किया
2020 से 2022
1. 800 गौवंश का सफल उपचार किया जीवन दान दिया ।
2. ग्वालियर से झाँसी 110 किमी. फोर लाईन हाईवे पर 2 साल से गौरक्षा का कार्य ।
3. गौशाला का कुशल संचालन ।
4. उपचार के उपरोक्त सर्व गौमाता को संरक्षित किया । 5. गौसेवकों का विशाल संगठन का निर्माण किया ।
6. अहिंसा परमोधर्म की परिभाषा को सार्थक करने का
सौभाग्य प्राप्त किया । 7. आत्म कल्याण के मार्ग पर अग्रसर होने का अवसर प्राप्त
हुआ ।
8. 2022 के जुलाई माह से भारत की ऐतहासिक नगरी झाँसी में भी "दया भावना फाउण्डेशन" ने अपना कार्य प्रारम्भ किया ।
9. झाँसी महानगर में कहीं भी घायल, अस्वस्थ्य गौवंश का समाचार मिलते ही हमारे गौ उपचारक उसी स्थान पर पहुँचकर उपचार करते है ।
10. झाँसी महानगर के साथ-साथ शिवपुरी हाईवे, कानपुर हाईवे, ललितपुर हाईवे टीकमगढ़ हाईवे इन सभी क्षेत्रों में समाचार मिलते ही उपचारक पहुँचकर उपचार करते है ।
हमारा लक्ष्य
भारत के प्रत्येक फोर लाईन हाईवे पर घायल, एक्सीडेन्टल, असहाय गायों का उपचार करना ।
उपचार के उपरान्त स्थाई निवास स्थानों का निर्माण करना ।
विशाल अत्याधुनिक, विकसित अस्पताल का निर्माण करना ।
कुशल गौसेवा, प्राणी रक्षा करना, विश्व कल्याण के कार्य करना ।
भविष्य के लिए विजन
आधुनिक अस्पताल का निर्माण करना । (दतिया हाईवे
पर) लागत राशि-1 करोड़ ।
• 40 गौशालाओं का निर्माण करना (सम्पूर्ण भारत में) लागत राशि-1 करोड़ ।
हाईड्रोलिक एम्बूलेंस ( 5 ) लागत राशि - 60 लाख ।
• काउ हैगिंग मशीन (20) लागत राशि-5 लाख
प्रतिमाह औषधि हेतु धन संग्रह (प्रतिमाह 1 से 1.50 लाख) ।
शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना ।
• सनातन धर्म प्रचार पाठशालाओं का संचालन ।
मिशन
• भारत के प्रत्येक हाईवे पर गौ उपचार केन्द्र स्थापित करना
• घायल गायों का पूर्ण उपचार करना जब तक कि वह स्वस्थ्य नही होती ।
• उपचार के उपरान्त गायों को सुरक्षित स्थान पर रखना ।
• गौ उपचार हेतु अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करना
हाड्रोलिक एम्बूलेंस संचालित करना गरीबों को भोजन व्यवस्था ।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होना ।
शेल्टर हाउस का निर्माण करना ।
• पानी की समस्या का समाधन करना ।
• अनाथालय एवं वृद्धाश्राम का निर्माण करना
मेरे गुरुवर.. आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
गाय का दूध पीने वालो! गाय का खून मत होने दो, राष्ट्र की रक्षा और प्रजा का पालन हमारा धर्म होना चाहिए। यदि हम राष्ट्र की रक्षा और प्रजा का पालन नहीं कर सके तो हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। हमारे पास आज राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय चिह्न है लेकिन 'राष्ट्रीय चरित्र' नहीं हैं। यदि हम अपना राष्ट्रीय चरित्र बना लें तो हमारे राष्ट्र का भला है। वह राष्ट्रीय चरित्र क्या है? सत्य और अहिंसा ही हमारा राष्ट्रीय चरित्र हो, सत्य और अहिंसा ही हमारा राष्ट्रीय धर्म हो और यदि हमारे नस-नस में इस राष्ट्रीयता का संचार हो जाए तो फिर हमको किसी दूसरी चीज का सहारा लेने की कोई आवश्यकता नहीं।
- १९९७, नेमावर
मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज
यह कर्माधीन संसार अनेक प्रकार के दुःखो से भरा हुआ है और इस संसार से जो जीव अपना कल्याण उद्धार चाहता है उसे सर्व प्रथम दया भावना " और इससे संबंधित क्रिया की पूर्ति करना परम अनिवार्य होता है।
fmd_good Acharya Vidyasagar Gaushala & Upchar Kendra, Badoni Road, Datia, Sonagir, Madhya Pradesh, 475685
account_balance Digamber Gaushala