News
Bihar State Digamber Jain Tirth Kshetra Committee
स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक जी महाराज
बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के परम संरक्षक स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक जी महाराज श्रवणबेलगोला का आज 23 मार्च 2023 की प्रातः बेला में समाधि मरण हो गया है।
पूज्य स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक जी महाराज श्रवणबेलगोला जैन धर्म के मर्मज्ञ विद्वान थे । दक्षिण भारत के अनेक प्राचीन तीर्थों पर उन्होंने संरक्षण और विकास का काम करवाया तथा वहां अनेक भट्टारक महाराजों को विराजमान कराया ताकि तीर्थ क्षेत्र की व्यवस्था अच्छे से चल सके ।
पूज्य भट्टारक महास्वामीजी का हमेशा मार्गदर्शन और आशीर्वाद बिहार तीर्थ कमेटी को मिलता रहा है । उनके समाधि मरण पर कमेटी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
- पराग जैन