About g_translate Show Original g_translate Show Translate

Shri Adinath Jinendrai Namah..

 

Bhusawar has an important place in the most ancient regions of Rajasthan. This area is situated at a distance of 20 kms from Mahwa and 7 kms from Chhokarbara between Jaipur-Agra and 60 kms from Bharatpur railway station and 30 kms from Bayana station and 60 kms from Shri Mahavirji and 90 kms from Mathurachaurasi.< /p>

 

Here 1500 hundred year old idol of Lord Adinath is seated in underground dusk. Which is the grand form of life-size Lord Adinath. After seeing them, there is such a feeling that Lord Adinath is sitting here in a living form. More ancient statues are enshrined here which are ancient from the Mughal period.

 

The mere sight of Lord Adinath's enshrined idol in Padmasan gives immense peace. Blessed is that artist. By whom this statue was made. The artist has absorbed all his art and other pure feelings in this idol. The mind does not get filled by seeing this idol, whoever sees it once, the desire to see it again and again awakens. The mere darshan of this idol removes all obstacles and fulfills wishes.

 

Whoever devotees come with a sincere heart to the court of Lord Adinath with their wishes for the accomplishment of their work, their wishes are fulfilled. On seeing the idol carefully, you see many auspicious auspicious signs appearing on the idol. Here travelers from far and wide come to see their wishes and their wishes are fulfilled.

 

There are frequent occurrences here and many visitors are seen from time to time.

 

Earlier this temple was in several storeys built since ancient times. Under the temple, the grand temple which is in the form of a mound is still present in the temple. Here, at a distance from the temple, there is a place named Dehra, where even today our ancient heritage sculptures are found on digging. Some of the sculptures found in the excavation from here are housed in the Museum Bharatpur. In history, it is said under the temple that there was a big grand temple which is present under this mound. Its remains are still found in the excavation.

 

The construction of a grand huge temple is going on here. Your cooperation is required to give it divine form. * Virajit Kshetrapal Baba is very much here, who fulfills every wish of the visitors. * Devas keep on moving here since ancient times. Here the patients of upper handicap have been seen to be cured on their own and thousands of patients have taken advantage of it. , Therefore, it is requested to all the religious-loving brothers that by visiting here necessarily, take a pious benefit of seeing Lord Adinath. And by cooperating with body-mind-money, become a co-worker in the construction of the temple and earn merit by helping to raise the flag of Jainism further.

 

Whoever has darshan of Bhagwant here, they find this idol very beautiful and supernatural and supernatural.

॥श्री आदिनाथ जिनेन्द्राय नमः ।।

 

राजस्थान के प्राचीनतम अतिशय क्षेत्रों में भुसावर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह क्षेत्र जयपुर-आगरा के मध्य महवा से 20 किलोमीटर व छोकरबाड़ा से 7 किलोमीटर दूरी पर तथा भरतपुर रेलवे स्टेशन से 60 किलोमीटर व बयाना स्टेशन से 30 किलोमीटर व श्रीमहावीरजी से 60 किलोमीटर की दूरी तथा मथुराचौरासी से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

यहां पर भगवान आदिनाथ की 1500 सौ वर्ष पुरानी प्रतिमाजी भूमिगत भोहरे में विराजमान है। जो साक्षात् आदमकद भगवान आदिनाथ का भव्य स्वरूप है। इनके दर्शन के पश्चात ऐसा भाव होता है कि भगवान आदिनाथ यहां पर सजीव रूप में विराजमान हैं। यहां पर और भी प्राचीन प्रतिमाएं विराजित हैं जो कि मुगलकाल से प्राचीन हैं।

 

भगवान आदिनाथ की पद्मासन विराजित प्रतिमाजी के दर्शन मात्र से असीम शान्ति मिलती है । वह कलाकार धन्य है। जिसके द्वारा इस प्रतिमाजी का निर्माण किया गया। कलाकार ने अपनी समस्त कला व अन्य शुद्ध भावों को इस प्रतिमाजी में समाहित कर दिया है। इस मूर्ति के दर्शन करके मन नहीं भरता जो भी एक बार दर्शन करता है उसे बार-बार दर्शन करने की इच्छा जाग्रत होती है। इस प्रतिमाजी के दर्शन मात्र से समस्त बाधाएं दूर होती हैं तथा मनोकामना पूर्ण होती है।

 

जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान आदिनाथ के दरबार में कार्य सिद्धि हेतु मनोकामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। प्रतिमाजी को गौर से दर्शन करने पर आपको कई शुभ मांगलिक चिन्ह प्रतिमाजी पर प्रकट होते हुए दिखाई देते हैं। यहां पर दूर-दूर से यात्री अपनी मनोकामना लेकर दर्शन हेतु आते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

 

यहां पर बार-बार अतिशय होते रहते हैं व कई दर्शनार्थियों को समय-समय पर दिखाई देते हैं।

 

पूर्व में यह मंदिर प्राचीनकाल से निर्मित कई मंजिलों में था। मंदिर जी के नीचे भव्य मंदिर जो कि टीले के रूप में है आज भी उसके अवशेष मंदिर जी में विद्यमान हैं। यहां पर मंदिर जी से कुछ ही दूरी पर देहरा नाम का स्थान है जहां आज भी खोदने पर हमारी प्राचीन धरोहर मूर्तियां मिलती है। यहां से खुदाई में मिली कुछ मूर्तियांम्यूजियम भरतपुर में विराजित हैं। इतिहास में मंदिर जी के नीचे ऐसा बताया जाता है कि एक बड़ा भव्य मंदिर था जो कि इस टीले के नीचे उपस्थित है। खुदाई में अभी भी इसके अवशेष मिलते है।

 

यहां पर अब एक भव्य विशाल मंदिर जी का निर्माण चल रहा है। जिसको दिव्य रूपदेने के लिए आपसे सहयोग अपेक्षित है। * यहां पर विराजित क्षेत्रपाल बाबा बड़े ही अतिशयकारी हैं जो दर्शनार्थियों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। * यहां पर प्राचीनकाल से देवों का आवागमन होता रहता है। * यहां पर ऊपरी बाधा के रोगी स्वत: ही ठीक होते देखे गये हैं तथा हजारों रोगी इसका लाभ ले चुके हैं। । अतः सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि यहां आवश्यक रूप से पधारकर भगवान आदिनाथ के दर्शन कर पूण्य लाभ लें। तथा तन-मन-धन से सहयोग देकर मंदिर निर्माण में सहयोगी बनें व जैन धर्म की पताका को और ऊंचा करने में सहयोग प्रदान कर पुण्यार्जन प्राप्त करें।

 

यहां पर जो भी साध भगवन्त दर्शन करते हैं उन्हें यह प्रतिमाजी अति मनोहारी व अतिशयकारी तथा अलौकिक लगती है।


fmd_good Bhusawar, District - Bharatpur, Bhusawar, Rajasthan, 321406

account_balance Digamber Temple


Follow us on

Contact Information

person Shri Vimal Jain

badge President

call 8432702149


person Shri Anoop Chand Jain

badge Treasurer

call 9783411011

email anoop_1956@rediffmail.com

Share directly in your group
copied