समाचार

अहिंसा विश्व भारती

आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर

वाशिंगटन के Art of Living International Center में पूज्य Gurudev Sri Sri Ravi Shankar जी से JITO जैन शिष्टमंडल के साथ भेंट कर उनके द्वारा आयोजित हो रहे वर्ल्ड कल्चरल फ़ेस्टिवल WCF2023 की अग्रिम शुभकामनाएँ दी तथा फ़्लोरिडा में आयोजित हो रहे जैना कन्वेंशन 2023 के बारे में जानकारी दी।


अहिंसा विश्व भारती

आधिकारिक मुहर एवं घोषणा पत्र से सम्मानित किया गया

यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने जैन आचार्य लोकेशजी को आधिकारिक सील व घोषणा पत्र से सम्मानित किया

 

वाशिंगटन, शांति सद्भावना यात्रा पर अमेरिका पहुँचे अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य लोकेशजी को वाशिंगटन में यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव द्वारा कोंग्रेशनल घोषणा पत्र व आधिकारिक सील से सम्मानित किया गया । कॉंग्रेसमेन जैफरसन वेन ड्र्यु ने आचार्य लोकेश को विश्व में अहिंसा, शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने में उनके द्वारा किया गए प्रयासों हेतु सम्मानित किया।

आचार्य लोकेशजी को यह सम्मान दुनिया भर में अहिंसा, शांति, सद्भावना, मानवता, प्रेम, आपसी भाईचारा के संदेश को फैलाने के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए दिया गया है। आचार्य लोकेशजी विश्व जनमानस के लिए वो एक आशा की किरण है जो विश्व के आतंकवाद, हिंसा और मनभेदों को ख़त्म करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं ।

कॉंग्रेसमेन जैफरसन वेन ड्र्यु ने कहा कि आचार्य डॉ. लोकेशजी सभी के लिए एक प्रेरणा के स्त्रोत हैं और जिनकी ऊर्जा और उपलब्धियां हमें आशा और भविष्य की झलक दिखाने में मदद करती हैं। उन्होने कहा शांति सद्भावना यात्रा पर अमेरिका पहुँचे आचार्य लोकेशजी को सम्मानित करना हमारे समुदाय और यूएसए के नागरिकों के लिए सम्मान और गौरव का विषय है। उनकी यह यात्रा विश्व में शांति सद्भावना को बढ़ावा देगी

अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी ने इस अवसर पर आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं है, यह सम्पूर्ण प्राचीन भारतीय संस्कृति का सम्मान है, यह भगवान महावीर और उनके द्वारा बताए गए विचारों का सम्मान है। आचार्य लोकेशजी ने कहा भारत और अमेरिका मिलकर विश्व में शांति व सद्भावना को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है।

 

US House of Representatives honored Jain Acharya Lokeshji with official seal and declaration

 

Washington, Eminent Jain Acharya Lokeshji, Founder of Ahimsa Vishwa Bharti, who reached America on peace harmony tour was honored with the official seal & Congressional Proclamation by the US House of Representatives in Washington USA. With this honor, Congressman Jefferson Van Drew honored Acharya Lokesh for his efforts in promoting non-violence, peace and harmony in the world.

For the first time, the US House of Representatives awarded an official seal along with a citation to an Indian monk.

This honor has been given to Acharya Lokeshji for doing unprecedented work in the field of spreading the message of non-violence, peace, harmony, humanity, love, mutual brotherhood across the world. Acharya Lokeshji is a ray of hope for the world public who always strives to end terrorism, violence and discrimination in the world.

Congressman Jefferson Van Drew said that Acharya Dr. Lokeshji is an inspiration to all and whose energy and achievements help us to see hope and glimpses of the future. He said that honoring Acharya Lokeshji is a matter of honor and pride for our community and for the citizens of the USA. I hope his tour will increase peace & harmony in the society, and world.

Acharya Dr. Lokeshji, the founder of Ahimsa Vishwa Bharti and World Peace Center, expressed his gratitude on the occasion and said that this honor is not only my honor, it is the honor of the entire ancient Indian culture, it is the honor of Lord Mahavir and the ideas given by him. Acharya Lokeshji said that India and America together can contribute significantly in establishing peace and harmony in the world.

 

Thanks & regards

 

Karan Kapoor

Office Secretary

Mo. +91-9999665398

 


अहिंसा विश्व भारती

NY मेयर कार्यालय का दौरा

संवाद: अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर माननीय दिलीप चौहान जी, एचएच जैन आचार्य लोकेश जी, श्री दर्शन सिंह धालीवाल, डॉ. सतनाम सिंह सिद्धू, चांसलर चंडीगाह यूनिवर्सिटी, डॉ. हिमानी सूद, संस्थापक एनआईडी फाउंडेशन और डॉ. न्यूयॉर्क शहर के मेयर कार्यालय में अन्य


अहिंसा विश्व भारती

गौरवपूर्ण क्षण

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के आख़िरी कार्यक्रम में पूज्य आचार्य लोकेशजी ने आदरणीय विदेश मंत्री डॉ एस जय शंकर जी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल जी, अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरनजीत सिंह संधू जी के साथ भाग लेकर भारतीय संस्कृति व जैनधर्म को गौरवान्वित किया। 

 

" अमेरिका में माँ भारती के चार सपूत एक साथ
पूज्य आचार्य लोकेशजी, विदेश मंत्री डॉ एस जय शंकर जी
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ अजीत डोभाल जी
अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरन जीत सिंह संधु जी "


अहिंसा विश्व भारती

व्हाइट हाउस कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्मान में व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में पूज्य आचार्य लोकेशजी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

 

पूज्य आचार्य श्री की व्हाइट हाउस के कार्यक्रम में सह भागिता से भारत की आध्यात्मिक संस्कृति व जैन धर्म की गौरवशाली परम्परा से सभी को रूबरू होने का अवसर दिया।उस ऐतिहासिक अवसर की कुछ झलकियाँ।


अहिंसा विश्व भारती

बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

बधाई हो...गर्व का क्षण!

 

माननीय अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने परम पावन जैन आचार्य लोकेश जी को भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन समारोह पर व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में आमंत्रित किया


अहिंसा विश्व भारती

एक सम्माननीय क्षण

आचार्य लोकेशजी को 'संयुक्त विधायी प्रशस्ति' से सम्मानित किया गया; न्यू जर्सी राज्य के सीनेटर और विधानसभा सदस्यों द्वारा।

 


अहिंसा विश्व भारती

महावीर जयंती समारोह

भगवान महावीर जयंती पर अहिंसा विश्व भारती द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  केरल व उत्तराखंड के राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री, श्री श्री रविशंकर एवं आचार्य लोकेश ने संबोधित किया 

श्री श्री रविशंकर एवं डॉ अजित गुप्ता अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए 

भगवान महावीर के अहिंसा दर्शन की सम्पूर्ण विश्व को जरूरत – राज्यपाल 

जैन धर्म की शिक्षाएँ स्वस्थ समाज के निर्माण में उपयोगी – अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय मंत्री 

नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2023 : अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2622वीं जन्म जयन्ती, विश्व शांति केंद्र के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेन्शन सेंटर में अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा विश्व शांति-सद्भावना दिवस समारोह एवं “महावीर दर्शन से प्रकृति व संस्कृति संरक्षण” राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन पूज्य श्री श्री रवि शंकरजी एवं आचार्य डा. लोकेशजी, के सान्निध्य में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने किया| पार्क होस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमेन डॉ अजित गुप्ता एवं रिपब्लिक ऑफ मलावी के होनोरेरी कोनसुल व प्रख्यात समाजसेवी श्री विनोद दुगड़ समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर, राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री एवं आचार्यश्री ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकरजी एवं पार्क होस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमेन डॉ अजित गुप्ता को अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही, अतिथियों द्वारा ‘विश्व शांति केंद्र’ एवं ‘वर्ल्ड पीस एंबेसडर’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया । 

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकरजी ने कहा कि भगवान महावीर के दर्शन और उपदेश का सार्वभौमिक सत्य आधुनिक विश्व के लिए भी उपयोगी हो गया है| वृहत स्तर पर एक देश या समुदाय की खुशहाली, सतत् विकास, सांस्कृतिक मूल्यों के परिरक्षण और संवर्धन, प्राकृतिक वातावरण के संरक्षण तथा सुशासन की स्थापना के स्तंभों पर आधारित होते है| भगवान महावीर की शिक्षाओं का पालन करके इस वातावरण को बनाया जा सकता है| श्री श्री ने कहा कि अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित होकर समाज के प्रति और अधिक दायित्व बढ़ गया है। 

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जैन समुदाय जो अहिंसक एवं शांतिप्रिय है, जिसका समाज व राष्ट्र निर्माण में विशिष्ठ योगदान है| समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है| महावीर का अनेकांत दर्शन धार्मिक असहिष्णुता को खत्म कर समाज में समरसता की भावना उत्पन्न करता है जिसकी मौजूदा समय अधिक आवश्यकता है।  

 उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज न सिर्फ भारत में अपितु सम्पूर्ण विश्व में विकास एक मुख्य मुद्दा है| समाज व राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब समाज में स्थिरता हो सभी वर्ग व सम्प्रदाय के लोग शांति व सद्भावना के साथ रहे| वर्तमान समय में भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित अहिंसा, अनेकांत व अपरिग्रह दर्शन एवं उपदेश अत्यंत महत्वपूर्ण व उपयोगी है| 

आचार्य डा. लोकेश मुनि ने इस अवसर पर कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा, शांति और सद्भावना के दर्शन की तत्कालीन समय में जितनी आवश्यकता थी उससे अधिक आवश्यकता और प्रासंगिकता मौजूदा समय में है| भगवान महावीर के सिद्धांत आज वैज्ञानिक दृष्टि से भी मान्य हो गए है| उनके बताये मार्ग पर चलने से स्वस्थ, समृद्ध एवं सुखी समाज का निर्माण हो सकता है| आचार्य लोकेश ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी एवं डॉ अजित गुप्ता को अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित कर, अवार्ड स्वयं सम्मानित हो गया है।   

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने समस्त जैन समाज को भगवान महावीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित जैन धर्म की शिक्षाएँ, स्वस्थ व समृद्ध समाज के लिए वर्तमान में अधिक उपयोगी हैं । उन्होने कहा कि इन शिक्षाओं के अनुसार, हमें सभी जीवों को समान रूप से समझना चाहिए और उन्हें किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी हिंसा से बचाना चाहिए। इन शिक्षाओं का पालन करने से समाज में शांति बनी रहती है और हिंसा के कारण होने वाले समस्याओं से बचा जा सकता है।

केन्द्रीय मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने कहा कि आचार्य लोकेश जी भगवान महावीर के दर्शन को दुनिया भर में फ़ैलाने के लिए कार्य कर रहे है| वे केवल जैन धर्म को ही नहीं समूची भारतीय संस्कृति को विश्व भर मैं फैला रहे है| सर्वधर्म सद्भाव के उनके प्रयास समाज के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है।  

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरी जन्म भूमि के संत आचार्य लोकेशजी भगवान महावीर की शिक्षाओं को लेकर संयुक्त राष्ट्रसंघ, वर्ल्ड रिलीजन पार्लियामेंट जैसे प्रभावी मंचों से संबोधित कर भारतीय संस्कृति व वसुधेव कुटुंबकम के संदेश को प्रसारित कर रहे है। 

स्वागताध्यक्ष श्री विनोद दुगड़ ने अतिथियों का स्वागत किया| इस अवसर पर, डॉ अंकित गुप्ता, श्री मनोज जैन, वसुदेव गर्ग, राजन छिब्बर, सुभाष ओसवाल, एस.सी. जैन, मणींद्र जैन, आचार्य रामगोपाल दीक्षित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वीर चक्र विजेता कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने किया। 

सधन्यवाद,


अहिंसा विश्व भारती

9वीं विश्व संसद

एचएच आचार्य लोकेशजी ने विज्ञान, धर्म, आध्यात्मिकता और amp की 9वीं विश्व संसद को संबोधित किया; एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित काशी में दर्शन।


अहिंसा विश्व भारती

सूर्यदत्त के साथ एमओयू

अहिंसा विश्व भारती ने जीवन कौशल, शांति शिक्षा, ध्यान, योग और योग सीखने के लिए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सभी छात्रों और amp के लिए बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए अन्य अभ्यास; संकाय सूर्यदत्त समूह और संस्थान।


अहिंसा विश्व भारती

Kabir Kohinoor Award

आचार्य डॉ. लोकेश जी को 'कबीर कोहिनूर पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली में डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में। “सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान” रविवार 5 फरवरी 2023 को


अहिंसा विश्व भारती

अंतर आस्था प्रार्थना सभा

आचार्य लोकेशजी ने महात्मा गांधी शहादत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति श्री धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विजय गोयल की उपस्थिति में गांधी स्मृति और गांधी स्मृति में इंटर फेथ प्रेयर मीट के दौरान जैन प्रार्थना प्रस्तुत की। दर्शन।


अहिंसा विश्व भारती

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये

74वें गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों को अहिंसा विश्व भारती परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।


अहिंसा विश्व भारती

Mahakaruna Awards

पीपी गुरुदेव श्रीश्री रविशंकरजी, पीपी आचार्य लोकेश जी & JAINA को प्रतिष्ठित “महाकरुण पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। एओएल मुख्यालय, बेंगलुरु में 23 जनवरी को शाम 5 बजे


अहिंसा विश्व भारती

जिनालय दर्शन

भीनमाल के ऐतिहासिक 72 जिनालय का दर्शन करते हुए पूज्य स्वामी योगगुरु बाबा रामदेव जी, पूज्य आचार्य लोकेशजी ।


अहिंसा विश्व भारती

महिला प्रतिष्ठा पुरस्कार 2023

HH Acharya Lokeshji addressed “Women Prestige Awards 2023 at Hansraj College org. by Lions Club Delhi Veg in Association with Nari Shakti ek nayi pahal Foundation.


अहिंसा विश्व भारती

मकर संक्रांति

आचार्य लोकेश आश्रम पर मकर संक्रांति ।


अहिंसा विश्व भारती

मुंबई सस्टेनेबल समिट 2023

मुंबई सस्टेनेबल समिट 2023 VYCF द्वारा एचएच आचार्य लोकेशजी, एमएच कोश्यारी जी के माननीय राज्यपाल, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर जी, भाजपा अध्यक्ष मुंबई आशीष शेलार जी, डॉ राजेश सर्वज्ञ जी, नानक रूपानी जी, गोपाल आर्य जी की उपस्थिति में

पी> पी>

अहिंसा विश्व भारती

अंतर्राष्ट्रीय इंटरफेथ सम्मेलन

एचएच आचार्य डॉ लोकेशजी ने “आज की दुनिया में आध्यात्मिकता की आवश्यकता” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय इंटरफेथ सम्मेलन को संबोधित किया। विश्व शांति विकास द्वारा org & रिसर्च फाउंडेशन & amp; आईसीएमईआई


अहिंसा विश्व भारती

शिखर जी बचाओ आंदोलन

मुम्बई के आज़ाद मैदान में जैनाचार्यों के सानिध्य में तीर्थों की पवित्रता,अक्षुण्णता के लिए सकल जैन समाज की ओर से विशाल रैली में पूज्य आचार्यश्री व श्रद्धालुगण।


अहिंसा विश्व भारती

नववर्ष की शुभकामनाये

वर्ष 2023 के शुभारंभ पर आचार्य लोकेश आश्रम में महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के अध्यक्ष पूज्य भिक्खु संघसेना जी का पदार्पण अहिंसा विश्व भारती परिवार की ख़ुशियों को शतगुणित कर दिया। पूज्यवरों ने शुभकामनाओं के साथ देशवासियों की ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना की।


अहिंसा विश्व भारती

वीर बाल दिवस

गुरुगोविंद सिंह जी के वीर सपूत साहिबज़ादा जोरावरसिंह जी व फतेहसिंह जी के बलिदान दिवस पर भारत सरकार द्वारा आयोजित “वीर बाल दिवस” समारोह में माननीय प्रधानमंत्री जी की मौजूदगी में भाग लेकर उनकी वीरता को नमन करने एवं टोडरमल जैन जी के इतिहास को जीवंत करने का अवसर मिला।


अहिंसा विश्व भारती

Pramukh Swami Maharaj Centenary Festival

'प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव' में भाग लेना एक महान विशेषाधिकार और सम्मान की बात है। आज शाम 5 बजे इंटरनेशनल इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत दिल को छू लेने वाला था। 


अहिंसा विश्व भारती

शिखरजी बचाओ आंदोलन

जैन तीर्थ शिखरजी, गिरनार, पालितना की रक्षा एवं पवित्रता हेतु दिल्ली के ऐतिहासिक लालक़िले से विशाल जनमेदिनी को संबोधित करते हुए पूज्य आचार्य लोकेशजी |


अहिंसा विश्व भारती

विश्व स्वास्थ्य और कल्याण उत्सव

एचएच आचार्य डॉ लोकेश जी ने “वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट” जयपुर में संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित।


अहिंसा विश्व भारती

करूणा फाउंडेशन

हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र अर्लेकर जी के साथ पूज्य आचार्य डॉ लोकेशजी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय  इन्द्रप्रस्थ साहित्य महोत्सव का उद्घाटन कर संबोधित किया।


अहिंसा विश्व भारती

21वां स्थापना दिवस

पूज्य आचार्य लोकेशजी एवं सूचना प्रसारण तथा खेल युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने मानेसर, में ब्रह्मकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर के 21 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


अहिंसा विश्व भारती

12वां मानवाधिकार शिखर सम्मेलन और पुरस्कार

पूज्य आचार्य डॉ लोकेश जी, भिक्खु संघसेना जी, बीके डॉ बिन्नी सरीन जी, आर्क बिशप जी, और डॉ एंथोनी राजू ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया & 12वें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पुरस्कार। आईआईसीसी एनडी में अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद द्वारा संगठन


अहिंसा विश्व भारती

आध्यात्मिक विज्ञान पर विश्व सम्मेलन

एचएच आचार्य लोकेश जी ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में डॉक्टर्स फोरम, एनिमल वेलफेयर सोसाइटी ऑफ इंडिया और आचार्य ज्ञान सागर फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व सम्मेलन को संबोधित किया।


अहिंसा विश्व भारती

जैन एकता

जैन एकता, समन्वय, सौहार्द का अनुपम दृश्य। 
पूज्य आचार्य लोकेशजी ने विवेक विहार जैन मन्दिर में पूज्य आचार्य विहर्ष सागर जी के सानिध्य में जैन मन्दिर कमेटियों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए। 


अहिंसा विश्व भारती

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह

एचएच आचार्य लोकेशजी ने 5वें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस को संबोधित किया  डॉ पर। माननीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, पदमश्री जयप्रकाश, आयुष निदेशक विक्रमजीत, डॉ. ईश्वर बसवा रेड्डी निदेशक एमडीएनवाई अनंत बिरादर, अध्यक्ष आईएनओ की उपस्थिति में आईएनओ सूर्या फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली का आयोजन किया गया।


अहिंसा विश्व भारती

अहिंसा रथ

एकता का अनूठा उदाहरण दिगम्बर श्वेतांबर पीतांबर आचार्य एक साथ अहिंसा रथ पर सवार
जयपुर से भगवान महावीर अहिंसा रथ का शुभारंभ।आचार्य सुनीलसागरजी आचार्य डॉ लोकेशजी, आचार्य शशांक सागरजी, आचार्य शैलेशजी, मणिन्द्र जैन जी आदि।


अहिंसा विश्व भारती

अहिंसा रथ शुभारंभ समारोह

पूज्य आचार्य डॉ लोकेशजी जयपुर में जैन समाज की ओर से अहिंसा रथ के शुभारंभ समारोह की जानकारी देने हेतु आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।


अहिंसा विश्व भारती

शांति अनमोल है

हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद जिन्होंने जैन दर्शन, गीता, महाभारत और अहिंसा के मूल्य पर प्रकाश डाला; भारतीय संस्कृति @Kremlinrussia_E 
एक जैन आचार्य के रूप में यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम अपने जीवन और कार्यों में अहिंसा जीते हैं और सांस लेते हैं।


अहिंसा विश्व भारती

खेल में नैतिकता और नेतृत्व पर छठा विश्व शिखर सम्मे...

एचएच आचार्य डॉ लोकेश जी ने नैतिकता और amp पर छठे विश्व शिखर सम्मेलन को संबोधित किया; पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की दिव्य उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम बैंगलोर में आयोजित खेल में नेतृत्व।


अहिंसा विश्व भारती

40th DIKSHA DAY CELEBRATION

राजभवन में आचार्य लोकेश जी के 40वें दीक्षा दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी  उत्तराखंड। स्वामी रामदेव, स्वामी कैलाशानंद  स्वामी चिदानंद समारोह में भाग लेंगे। 


अहिंसा विश्व भारती

8वां वैश्विक साहित्य महोत्सव

एचएच आचार्य डॉ लोकेशजी ने राइटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से एशियन एकेडमी ऑफ आर्ट्स द्वारा आयोजित ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल 2022 को संबोधित किया।


अहिंसा विश्व भारती

रामलीला मंचन

श्री धार्मिक लीला कमेटी लालक़िला द्वारा आयोजित रामलीला का अत्यन्त प्रेरक, प्रभावी व मनमोहक मंचन देखने का सौभाग्य मिला। केन्द्रीय मंत्री आदरणीय श्री पीयूष गोयल जी के साथ आयोजन समिति को साधुवाद दिया व महान कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।


अहिंसा विश्व भारती

Lord Mahavir Vani

एचएच आचार्य डॉ लोकेशजी ने भगवान महावीर वाणी प्रस्तुत की & महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर जैन प्रार्थना  गांधी स्मृति में।
प्रधानमंत्री मोदी & उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।


अहिंसा विश्व भारती

और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की सातवीं कांग्रेस

जैन धर्मगुरु का विश्व संदेश

आचार्य लोकेश मुनि. 


अहिंसा विश्व भारती

Idol of Lord Mahavira and Navkaar Mahamantra in In...

 

परम पावन आचार्य डॉ लोकेशजी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कजाकिस्तान में भारतीय राजदूत से मुलाकात की और नवकार मंत्र और भगवान महावीर के स्मृति चिन्ह और साहित्य "विश्व शांति केंद्र और उद्देश्यपूर्ण जीवन" अहिंसा विश्व भारती द्वारा प्रकाशित। प्रतिनिधिमंडल में मानद कौंसुल श्री दिलीप चंदन और पत्रकार श्री भव्य श्रीवास्तव उनके साथ थे।


अहिंसा विश्व भारती

विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की 7वीं कांग्रे...

परम पावन जैन आचार्य डॉ. लोकेशजी ने नूर-सुल्तान, कजाकिस्तान में विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की 7वीं कांग्रेस को संबोधित किया।


अहिंसा विश्व भारती

धर्म प्रमुखो की सातवीं कांग्रेस

पूज्य आचार्य लोकेशजी कज़ाखस्तान सरकार द्वारा आयोजित विश्व के पारंपरिक धर्म प्रमुखों की सातवीं कांग्रेस में जैनधर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहुँचने पर राष्ट्रपति के के टोकायेव एवं कांग्रेस की ओर से स्वागत पत्र समर्पित कर सम्पूर्ण VIP प्रोटोकॉल के साथ अगवानी करते हुए अधिकारीगण। 


अहिंसा विश्व भारती

विश्व धम॔ काग्रेस

पोप फ़्रांसिस, आचार्य लोकेश सहित 60 देशों के 100 धर्माचार्य कज़ाखस्तान में विश्व धर्म कांग्रेस को संबोधित करेंगे।
सर्वोच्च ईसाई धर्म गुरु पोप फ़्रांसिस व जैनाचार्य डॉ लोकेश के बीच कज़ाखस्तान में होगी बैठक। 


अहिंसा विश्व भारती

Daslakshan Mahaparv

Grand celebration of Daslakshana Mahaparva held in holy presence of Pujya Acharya Dr. Lokeshji in B C Vancouver, Canada


अहिंसा विश्व भारती

दशलक्षण महापर्व

अमेरिका सिएटल में पर्युषण महापर्व सम्पन्न कर पूज्य आचार्य लोकेश जी के दस लक्षण महापर्व हेतु कनाडा वैंकूवर प्रस्थान के अवसर पर बौथेल हिन्दू टेम्पल में तीर्थंकर भगवान की प्रतिमा जी व श्रद्धालुओं के समक्ष आचार्यश्री का संक्षिप्त उद्बोधन।


अहिंसा विश्व भारती

पर्युषण पव॔

अमेरिका के सिएटल में आचार्य लोकेशजी के सान्निध्य में पर्युषण पर्व का अभूतपूर्व आयोजन

पर्युषण पर्व आत्म शुद्धि और विश्व मैत्री का महापर्व है – आचार्य लोकेश

विश्व की बड़ी कम्पनियों के शहर में अध्यात्म के प्रति आकर्षण अनूठा है- आचार्य लोकेश


अहिंसा विश्व भारती

भावपूर्ण स्वागत

पर्युषण  दशलक्षण  महापर्व  हेतु कनाडा पहुंचने पर  जैन  संघ

वैंकूवर  के पदाधिकारी  परम पूज्य आचार्य  डाॅ लोकेशजी का  एयरपोर्ट  पर भावपूर्ण  स्वागत  किया गया।


अहिंसा विश्व भारती

Sarvadharma Maha Sammelan

"आजादी का अमृत महोत्सव" खंडेलवाल दिगंबर जैन पंचायत पार्श्वनाथ मंदिर और भारत गौरव आचार्य पुलक सागर वर्षा योग समिति 2022 द्वारा औरंगाबाद, महाराष्ट्र में पहली बार सर्वधर्म महा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विश्व शांति दूत जैन आचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि इस तरह के अंतरधार्मिक सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है। देश में प्रेम, शांति और आपसी भाईचारे के माध्यम से ही देश में एकता, सद्भाव और समन्वय के लिए। 


अहिंसा विश्व भारती

वियतनाम दूतावास के नए भवन का उद्घाटन

वियतनाम दूतावास के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर परम पूज्य आचार्य डॉ. लोकेशजी नवकार मंत्र, मंगलपथ और महावीर वाणी का जप करते हुए।


अहिंसा विश्व भारती

राष्ट्रीय मोहरा का पहला शिखर सम्मेलन

HH आचार्य डॉ। लोकेश मुनि जी ने मुख्य अतिथि उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय मोहरा के प्रथम शिखर सम्मेलन को संबोधित किया जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति। 


अहिंसा विश्व भारती

आचार्य लोकेश जी ने भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात क...

आचार्य लोकेशजी ने भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत के अनुभव साझा किए और विश्व शांति केंद्र और शांति के राजदूत की पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने आचार्य लोकेशजी को शांति और शांति के लिए बधाई दी हार्मनी टूर एंड वर्ल्ड पीस सेंटर

 


अहिंसा विश्व भारती

नेल्सन मंडेला उत्सव

एचएच आचार्य डॉ लोकेशजी ने गांधी मंडेला फाउंडेशन द्वारा आयोजित गांधी स्मृति और दर्शन समिति में माननीय के साथ नेल्सन मंडेला दिवस समारोह को उनकी 104वीं जयंती पर संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री श्री जी एस शेखावत श्री विजय गोयल न्यायमूर्ति के जी बालकृष्णन, न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा, श्री नंदन झा और अन्य गणमान्य व्यक्ति