g_translateShow Original
Honored with Official Seal and Declaration
यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने जैन आचार्य लोकेशजी को आधिकारिक सील व घोषणा पत्र से सम्मानित किया
वाशिंगटन, शांति सद्भावना यात्रा पर अमेरिका पहुँचे अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य लोकेशजी को वाशिंगटन में यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव द्वारा कोंग्रेशनल घोषणा पत्र व आधिकारिक सील से सम्मानित किया गया । कॉंग्रेसमेन जैफरसन वेन ड्र्यु ने आचार्य लोकेश को विश्व में अहिंसा, शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने में उनके द्वारा किया गए प्रयासों हेतु सम्मानित किया।
आचार्य लोकेशजी को यह सम्मान दुनिया भर में अहिंसा, शांति, सद्भावना, मानवता, प्रेम, आपसी भाईचारा के संदेश को फैलाने के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए दिया गया है। आचार्य लोकेशजी विश्व जनमानस के लिए वो एक आशा की किरण है जो विश्व के आतंकवाद, हिंसा और मनभेदों को ख़त्म करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं ।
कॉंग्रेसमेन जैफरसन वेन ड्र्यु ने कहा कि आचार्य डॉ. लोकेशजी सभी के लिए एक प्रेरणा के स्त्रोत हैं और जिनकी ऊर्जा और उपलब्धियां हमें आशा और भविष्य की झलक दिखाने में मदद करती हैं। उन्होने कहा शांति सद्भावना यात्रा पर अमेरिका पहुँचे आचार्य लोकेशजी को सम्मानित करना हमारे समुदाय और यूएसए के नागरिकों के लिए सम्मान और गौरव का विषय है। उनकी यह यात्रा विश्व में शांति सद्भावना को बढ़ावा देगी
अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी ने इस अवसर पर आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं है, यह सम्पूर्ण प्राचीन भारतीय संस्कृति का सम्मान है, यह भगवान महावीर और उनके द्वारा बताए गए विचारों का सम्मान है। आचार्य लोकेशजी ने कहा भारत और अमेरिका मिलकर विश्व में शांति व सद्भावना को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है।
US House of Representatives honored Jain Acharya Lokeshji with official seal and declaration
Washington, Eminent Jain Acharya Lokeshji, Founder of Ahimsa Vishwa Bharti, who reached America on peace harmony tour was honored with the official seal & Congressional Proclamation by the US House of Representatives in Washington USA. With this honor, Congressman Jefferson Van Drew honored Acharya Lokesh for his efforts in promoting non-violence, peace and harmony in the world.
For the first time, the US House of Representatives awarded an official seal along with a citation to an Indian monk.
This honor has been given to Acharya Lokeshji for doing unprecedented work in the field of spreading the message of non-violence, peace, harmony, humanity, love, mutual brotherhood across the world. Acharya Lokeshji is a ray of hope for the world public who always strives to end terrorism, violence and discrimination in the world.
Congressman Jefferson Van Drew said that Acharya Dr. Lokeshji is an inspiration to all and whose energy and achievements help us to see hope and glimpses of the future. He said that honoring Acharya Lokeshji is a matter of honor and pride for our community and for the citizens of the USA. I hope his tour will increase peace & harmony in the society, and world.
Acharya Dr. Lokeshji, the founder of Ahimsa Vishwa Bharti and World Peace Center, expressed his gratitude on the occasion and said that this honor is not only my honor, it is the honor of the entire ancient Indian culture, it is the honor of Lord Mahavir and the ideas given by him. Acharya Lokeshji said that India and America together can contribute significantly in establishing peace and harmony in the world.
Thanks & regards
Karan Kapoor
Office Secretary
Mo. +91-9999665398
1 year ago
By : Ahimsa Vishwa Bharti