Ahimsa International
स्नेहभरा आमंत्रण
अति प्रसन्नता का विषय है कि परम पूज्य श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानन्द जी मुनिराज की प्रेरणा से संचालित अहिंसा इन्टरनेशनल को स्थापित हुए 50 वर्ष हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में परम पूज्य श्वेतपिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानन्द जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद व उनके परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री 108 श्रुतसागर जी मुनिराज एवं आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी मुनिराज ससंघ के पावन सान्निध्य में अहिंसा इन्टरनेशनल का 50वाँ स्थापना दिवस एवं पुरूस्कार समर्पण समारोह 2023 का आयोजन रविवार, 14 मई 2022 प्रातः 10:00 बजे, स्थान- अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद दिगम्बर जैन मंदिर, पाकेट नम्बर 104, कालकाजी एक्सटेंशन, (अग्रवाल धर्मशाला के पीछे) नियर गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली- 110019 में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आप अपने परिवार एवं ईष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है ।