News
Shri 1008 Abhinandnodaya Atishaya Teerth Kshetra
16वॉ विशाल रक्तदान शिविर
भगवान महावीर स्वामी 2622 जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर 16वॉ विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...
*** प्रथम बार रक्तदान करने बाले युवाओं/युवतियों ने आगे बढ़कर किया रक्तदान ***
दिनांक 3 अप्रेल 2023 दिन सोमवार
भगवान महावीर स्वामी 2622 जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर श्री अभिनन्दनोदय तीर्थ ललितपुर में जैन युवा संगठन के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया
भगवान महावीर स्वामी के जन्ममहोत्सव के अवसर पर जैन युवा संगठन के तत्वावधान में पिछले 15 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन अनवरत जारी है| आज कार्यक्रम में पधारे जिला चिकित्सा अधिकारी श्री बक्शी जी ने बताया कि भगवान महावीर करूणा, त्याग की मूर्ति है उनके द्वारा दिया संदेश जिओ और जीने दो की भावना, पृथ्वी के हर मनुष्य में होनी चाहिये | ,उन्होंने कहा कि जनपद ललितपुर एक ऐसा जनपद है जिसमे सर्वाधिक स्वेक्षिक रक्तदान किया जाता है,जैन युवा संगठन के कार्यकर्ता पूरे वर्ष जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य बिना किसी स्वार्थ के करते है,उन्होंने युवाओं को बड़े जोश के साथ रक्तदान करने पर प्रसन्नता जाहिर की और ऐसे ही इस पुण्य कार्य करने की अनुसंशा की,कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के श्री सन्मति सराफ जी के सौजन्य से सभी रक्तदाता बंधुओं को एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया आज आयोजित शिविर में सर्व प्रथम श्री संजीव जैन सीए,विकास जैन,श्रीमतीकरिश्मा जैन,आदेश जैन,अंजुन जैन,आलोक जैन, संजीव जैन,श्रीमती शालिनी जैन,हर्षित जैन,आयुष टढैया,उत्कर्ष जैन,सम्यक जैन,संकेत जैन,संतोष जैन,राघव पाठक,श्रीमती बंदना जैन,धर्मेंद्र जैन,भूपेंद्र जैन,अभिषेक जैन,शैलेष जैन,मनीष जैन,कु.प्रियल जैन,श्रीमती लक्ष्मी जैन,पुष्पेंद्र जैन,सम्यक जैन,श्रीश सिंघई,सिद्धांत जैन,अभिषेक जैन,श्रीमती आकांक्षा जैन,मुकेश जैन,अम्बर जैन,हिमांशु जैन,अजीत कुमार,सचिन जैन,गौरव बजाज,प्रशांत कुमार,श्रीमती मानशी जैन,अमित जैन,अभिषेक जैन,रजत जैन,अंकुर जैन,वैभव जैन,हर्षित जैन,अनुपम समैया,श्रीमतीसविता जैन,कु.संयुक्ता जैन,स्वर्णिम जैन,स्वप्निल जैन,साकेत जैन,अमित निषाद,रितेश जैन,सजल जैन,प्रह्लाद सिंह,अर्पित जैन,दीपेंद्र सिंघई,मयंक जैन,राजीव जैन रज्जू,अभिषेक जैन,दीपक सिंघई,कु.संस्कृति सिंघई,सुबोध जैन,संजय जैन,श्रीमती ऊषा जैन,रागव जैन, कु.आकांक्षा जैन,आशीष जैन,चिराग जैन,शशांक साहू,निमेष जैन,अभिषेक जैन,पीयूष जैन,राहुल जैन,श्रीमति पिंकी जैन,संदीप साहू,राहुल कलरैया,श्रीमति मोहनी जैन,नरेश जैन,लोकेश जैन,अंकुर जैन ने रक्तदान किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष जायसवाल,मुख्य अतिथि एम एम बक्शी जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी,संजीव जैन सीए, राजीव बबेले सप्पू प्रेस क्लब अध्यक्ष,प्रदीप जैन सतरवांस,मनोज जैन बबीना,लॉ कैलाश अग्रवाल,लॉ सन्मति सराफ,लॉ रविन्द्र अलया,लॉ संजीव जैन ममता,संजय मोदी,नरेंद्र कडंकी,कल्पनीत सिंह लोधी,संजय रसिया,अक्षय अलया,अंकुर जैन सानू बाबा,सुरेश बडेरा,शैलेंड सिंघई,राजेश बड़कुल,संजू नीलकमल,अजय साइकिल,श्रीश सिंघई ,सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी लोग उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन गौरव जैन टोनू ने किया
Shri 1008 Abhinandnodaya Atishaya Teerth Kshetra
अभिनन्दनोदय मे चमत्कार
दिनांक: 16 फरवरी 2023, ललितपुर
"श्री 1008 अभिनंदन उदय तीर्थ में विराजित प्रतिष्ठित मूलनायक श्री बड़े बाबा अभिनंदन स्वामी की प्रतिमा पर स्वता हो रहा जलाभिषेक देवों द्वारा चमत्कार"
वैसे तो अभिनन्दनोदय मे चमत्कार होना कोई नई बात नहीं है इससे पूरब भी होते रहे है कई चमत्कार..!
मेरे गुरु देव सुधा सागर की महिमा का नहीं पार चमत्कार चमत्कार चमत्कार..!!
Shri 1008 Abhinandnodaya Atishaya Teerth Kshetra
सुधासागर जी महाराज का संदेश
∆सादर जय जिनेन्द्र∆
~~~~
9 सितंबर 2022
अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर
ललितपुर में परम पूज्य मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में क्षेत्रपाल जी मंदिर (नया नाम - श्री 1008 अभिनंदनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र ) में 29वें श्रावक शिविर के आखरी दिन अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर मुनि श्री ने संदेश दिया:-
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
पूजा करें या पूज्य बने तभी आपका जीवन सार्थक है
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
Shri 1008 Abhinandnodaya Atishaya Teerth Kshetra
।। श्री पार्श्वनाथाय नम: ।।
आज से ललितपुर क्षेत्रपाल जी मंदिर का नाम
"श्री 1008 अभिनंदनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र " होगा
मुनि श्री सुधासागर जी