News

Bhagwan Mahaveer Kevaly Gyan Sthali Shri Malyagiri Teerth

केवलज्ञान कल्याणक, मलयागिरी तीर्थ, जमुई

24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान कल्याणक के उपलक्ष्य में श्री मलयागिरी जी तीर्थ क्षेत्र पर भव्य आयोजन होने जा रहा है । इस पावन अवसर पर आप सभी साधर्मी बंधु सादर आमंत्रित हैं। अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा करवाने के इच्छुक परिवार क्षेत्र कार्यालय के दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । धन्यवाद


Bhagwan Mahaveer Kevaly Gyan Sthali Shri Malyagiri Teerth

Bhagwan Mahavir Gyan Kalayanak,

धर्मप्रेमी बंधुओ,

वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव दिनांक- 30/04/2023 दिन रविवार को "श्री मलयागिरि जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, मलयपुर, जमुई (बिहार) में हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित होने जा रही है। इस अवसर पर आपसभी बंधु सपरिवार सादर आमंत्रित है। पूजन, अभिषेक एवं शांतिधारा अपने तथा परिजनों की ओर से करवाकर आपसभी धर्मलाभ का अवसर प्राप्त कर सकते है। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में अवश्य संपर्क करें।


Bhagwan Mahaveer Kevaly Gyan Sthali Shri Malyagiri Teerth

Bhagwan Mahaveer Gyan Kalyanak

भगवान महावीर ज्ञान कल्याणक 11मई 2022 वैशाख शुक्ल दशमी

इस पुण्य वेला पर अपने परिजनों की ओर से शांतिधारा कराने हेतु संपर्क करें।


भगवान महावीर कैवल्यज्ञान स्थली, मलयागिरि तीर्थ, मलयपुर (जमुई) बिहार निवेदक - बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी :- तीर्थ जीर्णोद्वार में सहयोग कर पुण्य के भागी बनें।
सम्पर्क सूत्र : 98210823858