About g_translate मूल टेक्स्ट दिखाएं
गुना से 7 km दूर बजरंगगढ़ अतिशय क्षेत्र का मुख्य मंदिर स. 1236 में सेठ पाड़ाशाह ने बनवाया था। इसमें मूलनायक भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिमा 4.5 मीटर तथा पीठ सहित 5.5 मीटर ऊंची है। मूर्ति के एक और भगवान अरहनाथ जी की दूसरी और भगवान कुंथुनाथजी की प्रतिमा विराजमान है। यहां दीवारों पर चित्रकारी एवं मूर्तियां उकेरी गई है।भगवान बाहुबली की 1.75 मीटर ऊंची मूर्ति अत्यंत मनोहारी है ।गांव में 2 सुंदर और भव्य मंदिर है । समीपवर्ती तीर्थ- थुबोंन जी 85 km, खंदारजी 90 km,अशोकनगर 52 km, चांदखेड़ी 115 km.
fmd_good Akhil Bhartiya 1008 Shri Shantinath Digamber Jain Punyoday Atishay Teerth Kshetra, Bajranggarh, Zila Guna, Guna, Madhya Pradesh, 473001
account_balance Digamber Temple