About g_translate Show Original g_translate Show Translate

More than 100-150 Jain families lived in Kirthal village about 100 years ago (in 1900). Two major sects of Jainism: Jain families, who believe in Digambar and Shvetambara, were engaged in their business and farming with complete harmony, mutual cooperation and selflessness. Due to such a large number of Jains, the construction work of Shri Digambar Jain Temple ji started here about 100 years ago (1900 to 1910) and at present Shri Digambar Jain Temple ji is established as a pilgrimage for your darshan. It is the result of continuous effort and many times renovation. For accurate information, we are still trying and trying to save the exact time of its construction and restoration in the form of a record. Your cooperation is requested.

Shri Jain Sthanak was also constructed about 50 years ago and it remains our source of inspiration even today as our heritage in the form of reverence and belief of Jains. For accurate information, we are still trying and trying to save the exact time of its construction and restoration in the form of a record. Your cooperation is requested.

 

Shri Digambar Jain Temple, which stood steadfast in Kirthal for more than 100 years, showing the greatness of Jain culture, today has developed rapidly as a great pilgrimage and not only Jain understanding but also the village is full of this heritage. Every person can be seen flaunting. This Shri Digambar Jain temple, which is more than 100 years old, has been the center of reverence of the people due to the three main idols brought here from a ruined Jain temple in Rajasthan. This Jin Statue ji is 1008 Shri Muni Suvrat Nath ji sculpted in black stone, 1008 Shri Padma Prabhu ji sculpted in ocher stone and 1008 Shri Muni Neminath Bhagwan ji made in black stone. Apart from this, the feeling of immense happiness and peace which is experienced by mere darshan of Lord 1008 Shri Chintamani Parshvanath in the main altar, which is more than 500 years old white color, is unique. Don't forget to check out Chitra Majusha (Photo Album) for her pictures.

 

The Jain society here is selflessly engaged in protecting its culture not only from today but since ancient times. It has been an effort to serve each and every guest of the Jain community who have come here with full respect and not only this, the Jain society here has always been striving to understand the importance of Jain Agam and to learn Jain Agam and bring it into its practice. This is the reason that any Jain monk-saint residing from this area may give 1-2 days of service in Kirthal village but definitely encourages the Jain community here. This is the reason that the meeting of great seekers of Jain saint tradition has been held here from time to time. The main names in these are- Muni Shri 108 Vidhanand Ji, Upadhyay Shri Nayan Sagar Ji, Muni Shri Niyan Sagar Ji, Muni Shri Gyan Sagar Ji, Elak Shri Vigyan Sagar Ji, Elak Shri Samarpan Sagar Ji, Muni Shri Kama Kumar Nandi Ji, Ariyaka Swasti. Bhushan Mata Ji and Shrishti Bhushan Mata Ji, Muni Shri Saral Sagar Ji Maharaj, Muni Shri Gyan Bhushan Ji Maharaj, Acharya Shri Sanmati Sagar Ji Maharaj, Muni Shri Prarthana Sagar Ji Maharaj, Muni Shri Saral Sagar Ji Maharaj, Bal Brahmachari Shri Manohar Ji and Many saints whose records we may not have found......|

 

Shri Digambar Jain Temple is the main attraction of Kirthal ji :

 

1. Fourth carpet statue of Muni Shri Suvratnath ji

2. Fourth carpet statue of Shri Padmaprabhu

3. G IV Carpet Statue of Shri Neminath

4. Other ancient handwritten scriptures, other Jain Agamas and ancient idols

5. The grand and all-obstacle-destroyer worship of Muni Shri Suvrat Nath to be held on Shani Amavasya and every Saturday

6. Ancient Shri Jain Sthanak Ji

किरठल गाँव में आज से लगभग १०० साल पहले (सन १९००) १००-१५० से अधिक जैन परिवार रहते थे| जैन धर्म के २ प्रमुख संप्रदाय : दिगम्बर और श्वेताम्बर को मानने वाले जैन परिवार आपस में पूर्ण समरसता, परस्पर सहयोग और निस्वार्थ रहते हुए अपने व्यवसाय और खेती में लगे थे| जैनों की इतनी संख्या होने के कारण यहाँ लगभग १०० वर्ष पूर्व (१९०० से १९१०) श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और वर्तमान में जो श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी आपके दर्शन के लिए एक तीर्थ के रूप में अटल स्थापित हैं वह एक निरंतर प्रयास और अनेको बार जीर्णोधार का फल हैं| सटीक जानकारी के लिए हम आज भी प्रयासरत है और कोशिश कर रहे है की इसके निर्माण और पुनरुद्धार की सही समय को हम अभिलेख के रूप में सहेज सके| आपका सहयोग प्रार्थनीय हैं|

श्री जैन स्थानक का निर्माण भी लगभग ५० वर्षो पूर्व हुआ और वह आज भी जैनों की श्रद्धा और विश्वास के रूप में हमारी धरोहर के रूप में हमारी प्रेरणा स्रोत बनी हुई है| सटीक जानकारी के लिए हम आज भी प्रयासरत है और कोशिश कर रहे है की इसके निर्माण और पुनरुद्धार की सही समय को हम अभिलेख के रूप में सहेज सके| आपका सहयोग प्रार्थनीय हैं|

 

१०० वर्षो से भी अधिक समय से किरठल में अटल खड़ा हुआ जैन संस्कृति की महानता को दर्शाता श्री दिगम्बर जैन मंदिर आज एक महान तीर्थ के रूप में तेजी से विकसित हुआ है और अतिशय से भरपूर इस धरोहर पर जैन समझ ही नहीं अपितु गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को इठलाता हुआ देखा जा सकता हैं| १०० वर्षो से अधिक की आयु वाला यह श्री दिगम्बर जैन मंदिर मुख्यत यहाँ राजस्थान के किसी खंडित हुए जैन मंदिर से लायी हुई तीन मुख्य जिन प्रतिमाओ के कारण लोगो की श्रद्धा का केंद्र बना हुआ हैं| ये जिन प्रतिमा जी है काले पाषाण में गढ़ी १००८ श्री मुनि सुव्रत नाथ जी, गेरुवे पाषाण में गढ़ी हुई १००८ श्री पदम प्रभु जी और काले ही पाषाण में निर्मित १००८ श्री मुनि नेमिनाथ भगवन जी की जिन प्रतिमा| इसके अतिरिक्त मुख्य वेदी में भगवान १००८ श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ की भी ५०० वर्षो से अधिक पुरातन श्वेत वर्ण की अनुपम प्रतिमा जी के दर्शन मात्र से जो असीम सुख और शांति की अनुभूति होती है वह अनुपम हैं| आप इनके चित्रों के लिए चित्र मजूषा (फोटो अल्बम) को देखना ना भूले|

 

यहाँ का जैन समाज आज से ही नहीं अपितु पुरातन काल से ही अपनी संस्कृति की रक्षा में निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है| यहाँ आये हुए जैन समाज के प्रत्येक अतिथि का पूर्ण आदर भाव से सेवा करने का प्रयास रहा है और इतना ही नहीं जैन आगम की महत्ता को समझने और जैन आगम को सिखने और अपने आचरण में लाने हेतु सदा प्रयासरत रहा हैं यहाँ का जैन समाज| यही कारण है की इस क्षेत्र से विहार करने वाला कोई भी जैन साधु - संत किरठल गाँव में भले ही १-२ दिन का समय सेवा का दे परन्तु यहाँ के जैन समाज को प्रोत्साहित जरुर करता है| यही कारण है की जैन संत परंपरा के महान साधको का समागम यहाँ समय समय पर होता रहा है| इनमे मुख्यत नाम हैं- मुनि श्री १०८ विधानंद जी, उपाध्याय श्री नयन सागर जी, मुनि श्री निर्णय सागर जी, मुनि श्री ज्ञान सागर जी, एलक श्री विज्ञानं सागर जी, एलक श्री समर्पण सागर जी, मुनि श्री काम कुमार नंदी जी, आरियका स्वस्ति भूषण माता जी और श्रृष्टि भूषण माता जी, मुनि श्री सरल सागर जी महाराज, मुनि श्री ज्ञान भूषण जी महाराज, आचार्य श्री सन्मति सागर जी महाराज, मुनि श्री प्रार्थना सागर जी महाराज, मुनि श्री सरल सागर जी महाराज, बाल ब्रह्मचारी श्री मनोहर जी और बहुत से वो संत जिनका अभिलेख शायद हमे ना मिल पाया हो......|

 

श्री दिगम्बर जैन मंदिर, किरठल जी के मुख्य आकर्षण है :

 

१. मुनि श्री सुव्रतनाथ जी की चतुर्थ कालीन प्रतिमा

२. श्री पदमप्रभु जी की चतुर्थ कालीन प्रतिमा

३. श्री नेमिनाथ की जी चतुर्थ कालीन प्रतिमा

४. अन्य पुरातन हस्तलिखित शास्त्र, अन्य जैन आगम और प्राचीन प्रतिमा जी

५. शनि अमावस्या और प्रत्येक शनिवार को होने वाली मुनि श्री सुव्रत नाथ की भव्य और सर्व विघ्न विनाशक पूजा

६. प्राचीन श्री जैन स्थानक जी


fmd_good Village Kirthal, Main Bazaar, Near Baraut, District Baghpat, किरठल, Uttar Pradesh, 250623

account_balance Digamber Temple


Follow us on

Contact Information

person Rakesh Jain

call 9412833322

Share directly in your group
copied