g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव, राजगीर
धर्मप्रेमी बंधुओ,
सहर्ष आपसभी को सूचित कर रहा हूँ कि श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, राजगीर (नालन्दा) बिहारधर्मशाला मन्दिर जी में नवनिर्मित वेदी का वेदी शुद्धि एवं प्रतिमा विराजमान दिनांक - 05/02/2023 दिन रविवार को होने जा रहा है। अतः आपसभी इस निम्न कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ का अवसर प्राप्त करें।
--------------------------------------
-: कार्यक्रम :-
05/02/2023 (रविवार) प्रातः 07:30
--------------------------------------
नित्य नियम पूजन, अभिषेक, देवआज्ञा आचार्य निमंत्रण, ध्वजारोहण, मण्डप शुद्धि, सकलीकरण, जाप, याग मण्डल विधान, वेदी शुद्धि, वास्तु शांति, जाप, विश्व शांति महाहवन के पश्चात श्री जी की प्रतिमाये नवनिर्मित वेदी में विराजित की जायेगी।
----------------------------------------
-: निवेदक :-
श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन मंदिर
राजगीर (नालन्दा) बिहार
9334770317, 9334770321, 9386461769
2 वर्ष पहले
By : Digambar Jain Dharmshala Mandir - Rajgir