g_translateShow Original
तिजारा में भव्य मंगल प्रवेश
अतिशय क्षेत्र तिजारा में हुआ जोरदार स्वागत
दिनांक 8 दिसम्बर 2022
~~ प. पू. आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज का ~~
राजस्थान की पुण्यधरा पर प्रथम बार अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
मार्ग में जगह-जगह गुरुभक्तों द्वारा पाद प्रक्षालन व मंगल आरती करते हुए भावभीना स्वागत किया गया।
पूज्य आचार्य श्री भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के साथ जैन पैट्रोल पम्प से चलकर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन प्राचीन मन्दिर पहुंचें जहां समस्त समाज ने भावभीना स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य बाजार से होते हुए अतिशय क्षेत्र देहरा जैन मन्दिर पर आकर धर्मसभा का आयोजन किया गया।
2 years ago
By : Shri 1008 Parshwanath Prachin Digambar Jain Mandir