g_translateShow Original
श्रुतपंचमी पर्व - सरस्वती भवन (राजगीर)
वात्सल्य रत्नाकर निमित्त ज्ञानी आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज के आशीर्वाद से सन 1974 में श्री राजगृह जी सिद्ध क्षेत्र, राजगीर (नालन्दा) बिहार में निर्मित जिनवाणी मन्दिर जिसे सरस्वती भवन के नाम से भी जाना जाता है। राजगीर जी सिद्ध क्षेत्र पर दर्शनार्थ आने वाले प्रत्येक दर्शनार्थी यहाँ रखे प्राचीन शास्त्र, हस्तलिखित ताड़पत्र, दुर्लभ पाण्डुलिपियाँ, प्राचीन खण्डित जिनप्रतिमा, हस्तनिर्मित माता त्रिशला के सोलह स्वप्न की तस्वीरें आदि अनेकों कलाकृति देख अपने को धन्य मानते है।
श्रुत पंचमी के अवसर पर शास्त्र दान में आप सभी अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।
-----------------------
शास्त्र दान - 1,100/-
श्रुतस्कन्ध पूजन/अभिषेक - 2,100/-
आजीवन सहयोग - 5,151/-
जिनवाणी मन्दिर सहयोग - 11,151/-
------बैंक विवरण-------
BIHAR STATE DIGAMBER JAIN TIRTH KSHETRA COMMITTEE
A/C NO.- 3778595740
IFSC CODE - CBIN0280013
MO.- 9386461769
-----------------------
1 year ago
By : Acharya Mahavirkirti Digamber Jain Saraswati Bhawan