g_translateShow Original
Rathyatra Mahotsav Rajgir
धर्मप्रेमी बंधुओ,
अपार हर्ष के साथ आपसभी को सूचित किया जाता है कि भगवान महावीर स्वामी तप कल्याणक के पावन अवसर पर श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र में स्थित वीरशासन धाम तीर्थ से दिनांक - 19/11/2022 (शनिवार) को दोपहर 12:00 बजे भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी। रथयात्रा वीरशासन धाम तीर्थ से प्रारम्भ होगी जो धर्मशाला रोड, बस स्टैंड होते हुए दीक्षा स्थली तक जायेगी। जहाँ देवाधिदेव श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की मनोहर प्रतिमा का बोली के पश्चात 108 कलशों से अभिषेक किया जायेगा। पूजन विधि समापन के पश्चात रथयात्रा पुनः बस स्टैंड, दिगम्बर जैन कोठी होते हुए भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मन्दिर में समाप्त होगी।
नोट :- भगवान महावीर दीक्षा स्थली (राजगीर) में पूजन वस्त्र आदी की समुचित व्यवस्था है कृपया भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनावें।
संपर्क सूत्र :-
9334770317
9334770321
9386745881
9386461769
2 years ago
By : Vir Shasan Dham Teerth Rajgir Bihar