g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं

g_translateअनुवाद दिखाएं

प्रेस विज्ञप्ति

विदेशी धरती पर भी अब बजेगा जैन ज्योतिष का डंका

अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.)के तत्वावधान में जैन ज्योतिष को विश्व पटल पर अंकित कराने के लिए चल रहा अभियान अब देश की सीमाओं से परे विदेश में भी आरंभ हो गया है।

इसी कड़ी में अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी दिल्ली 5 से 7 मार्च तक दुबई एवं 8 मार्च से 10 मार्च तक आबू धाबी में रहेंगे एवं जैन ज्योतिष का प्रचार प्रसार करेंगे।

इस संबंध में रवि जैन गुरुजी ने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है विश्व के कोने कोने में हमें जैन ज्योतिष को पहुंचाना है।

मात्र 3 साल पहले गठित हुई अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) समय-समय पर जैन संतो के पावन सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित कर जैन ज्योतिष को पहचान दिलाने के लिए प्रयत्नशील है।

अभी पिछले दिनों पथरिया, मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन लगभग 350 मुनिराजों के पावन सानिध्य में मनाया गया।

 जिसमें समस्त मुनि संघ का मंगल आशीर्वाद परिषद को प्राप्त हुआ।


एक वर्ष पहले

By : अखिल भारतवर्ष जैन ज्योतिषाचार्य परिषद

प्रेस विज्ञप्ति

विदेशी धरती पर भी अब बजेगा जैन ज्योतिष का डंका

अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.)के तत्वावधान में जैन ज्योतिष को विश्व पटल पर अंकित कराने के लिए चल रहा अभियान अब देश की सीमाओं से परे विदेश में भी आरंभ हो गया है।

इसी कड़ी में अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी दिल्ली 5 से 7 मार्च तक दुबई एवं 8 मार्च से 10 मार्च तक आबू धाबी में रहेंगे एवं जैन ज्योतिष का प्रचार प्रसार करेंगे।

इस संबंध में रवि जैन गुरुजी ने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है विश्व के कोने कोने में हमें जैन ज्योतिष को पहुंचाना है।

मात्र 3 साल पहले गठित हुई अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) समय-समय पर जैन संतो के पावन सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित कर जैन ज्योतिष को पहचान दिलाने के लिए प्रयत्नशील है।

अभी पिछले दिनों पथरिया, मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन लगभग 350 मुनिराजों के पावन सानिध्य में मनाया गया।

 जिसमें समस्त मुनि संघ का मंगल आशीर्वाद परिषद को प्राप्त हुआ।


एक वर्ष पहले

By : Akhil Bharatvarshiya Jain Jyotishacharya Parishad