g_translateShow Original

g_translateShow Translate

Mahavir Jayanti Celebrations

Ahimsa Vishwa Bharati organizes grand program on Lord Mahavir Jayanti

  Governor of Kerala and Uttarakhand, Union Minister, Sri Sri Ravi Shankar and Acharya Lokesh addressed 

Sri Sri Ravi Shankar and Dr. Ajit Gupta honored with Ahimsa International Award 

The whole world needs Lord Mahavira's non-violence philosophy – Governor 

The teachings of Jainism are useful in building a healthy society – Anurag Thakur, Union Minister 

New Delhi, April 4, 2023: On the auspicious occasion of the 2622nd birth anniversary of Lord Mahavir, the pioneer of non-violence, and the foundation day of the World Peace Center, the World Peace-Harmony Day celebration and “ ”Preservation of Nature and Culture from Mahavir Darshan” A national conference was organized which was inaugurated by respected Sri Sri Ravi Shankarji and Acharya Dr. Lokeshji, in the presence of Kerala Governor Arif Mohammad Khan, Uttarakhand Governor Lt. General Gurmeet Singh, Union Information and Broadcasting Minister Shri Anurag Thakur, Union Minister Shri Parshottam Rupala and Union Minister of State Shri Kailash Chaudhary. Dr. Ajit Gupta, Chairman, Park Hospitals Group and Mr. Vinod Dugad, Honorary Consul of the Republic of Malawi and eminent philanthropist, were present as special guests at the function. 

On this occasion, the Governor, Union Minister and Acharyashree honored Art of Living founder Sri Sri Ravi Shankarji and Park Hospitals Group Chairman Dr. Ajit Gupta with the Ahimsa International Award. Also, the ‘World Peace Center’ and ‘World Peace Ambassador’ The book titled was released. 

Sri Sri Ravi Shankar, the founder of the Art of Living, said that the universal truth of Lord Mahavira's philosophy and teachings have become applicable to the modern world as well. At the macro level, the prosperity of a country or community is based on the pillars of sustainable development, preservation and promotion of cultural values, protection of the natural environment and establishment of good governance. This environment can be created by following the teachings of Lord Mahavira. Sri Sri said that being honored with the Ahimsa International Award has increased more responsibility towards the society. 

Kerala Governor Arif Mohammad Khan said that the Jain community, which is non-violent and peace-loving, has a special contribution in society and nation building. There is an example in the field of social service. Mahavir's Anekant Darshan creates a sense of harmony in the society by eliminating religious intolerance, which is more needed at present.  

 Governor of Uttarakhand Lt. General Gurmeet Singh said that today development is the main issue not only in India but in the whole world. The development of the society and the nation is possible only when there is stability in the society, people of all classes and communities live with peace and harmony. In the present times, the philosophy and preaching of non-violence, infinite and non-violence propounded by Lord Mahavir is very important and useful. 

Acharya Dr. Lokesh Muni said on the occasion that Lord Mahavir's philosophy of non-violence, peace and harmony is more needed and relevant in the present times than it was then. The principles of Lord Mahavir have become valid even from the scientific point of view today. By following the path shown by him, a healthy, prosperous and happy society can be built. Acharya Lokesh told that by honoring respected Gurudev Sri Sri Ravi Shankarji and Dr. Ajit Gupta with the Ahimsa International Award, the award itself has been honored.   

Union Information and Broadcasting Minister Shri Anurag Thakur while congratulating the entire Jain community on Lord Mahavir Jayanti said that the teachings of Jainism propounded by Lord Mahavir are more useful for a healthy and prosperous society at present. He said that according to these teachings, we should treat all living beings equally and protect them from any kind of violence, big or small. By following these teachings, peace is maintained in the society and problems caused by violence can be avoided.

Union Minister Shri Parshottam Rupala said that Acharya Lokesh ji is working to spread the philosophy of Lord Mahavir throughout the world. They are spreading not only Jainism but the entire Indian culture all over the world. His efforts for all-religion harmony are very useful for the society, his appreciation is less.  

Union Minister of State Shri Kailash Chowdhary said that Saint Acharya Lokeshji of my birthplace is spreading the message of Indian culture and Vasudhev Kutumbakam by addressing influential forums like United Nations, World Religion Parliament regarding the teachings of Lord Mahavir.  

Welcomer Mr. Vinod Dugad welcomed the guests. On this occasion, Dr. Ankit Gupta, Mr. Manoj Jain, Vasudev Garg, Rajan Chhibber, Subhash Oswal, S.C. A large number of devotees including Jain, Manindra Jain, Acharya Ramgopal Dixit were present. The program was efficiently conducted by Vir Chakra winner Colonel Tejendra Pal Tyagi. 

Thank you,


1 year ago

By : Ahimsa Vishwa Bharti

महावीर जयंती समारोह

भगवान महावीर जयंती पर अहिंसा विश्व भारती द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  केरल व उत्तराखंड के राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री, श्री श्री रविशंकर एवं आचार्य लोकेश ने संबोधित किया 

श्री श्री रविशंकर एवं डॉ अजित गुप्ता अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए 

भगवान महावीर के अहिंसा दर्शन की सम्पूर्ण विश्व को जरूरत – राज्यपाल 

जैन धर्म की शिक्षाएँ स्वस्थ समाज के निर्माण में उपयोगी – अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय मंत्री 

नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2023 : अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2622वीं जन्म जयन्ती, विश्व शांति केंद्र के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेन्शन सेंटर में अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा विश्व शांति-सद्भावना दिवस समारोह एवं “महावीर दर्शन से प्रकृति व संस्कृति संरक्षण” राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन पूज्य श्री श्री रवि शंकरजी एवं आचार्य डा. लोकेशजी, के सान्निध्य में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने किया| पार्क होस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमेन डॉ अजित गुप्ता एवं रिपब्लिक ऑफ मलावी के होनोरेरी कोनसुल व प्रख्यात समाजसेवी श्री विनोद दुगड़ समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर, राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री एवं आचार्यश्री ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकरजी एवं पार्क होस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमेन डॉ अजित गुप्ता को अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही, अतिथियों द्वारा ‘विश्व शांति केंद्र’ एवं ‘वर्ल्ड पीस एंबेसडर’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया । 

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकरजी ने कहा कि भगवान महावीर के दर्शन और उपदेश का सार्वभौमिक सत्य आधुनिक विश्व के लिए भी उपयोगी हो गया है| वृहत स्तर पर एक देश या समुदाय की खुशहाली, सतत् विकास, सांस्कृतिक मूल्यों के परिरक्षण और संवर्धन, प्राकृतिक वातावरण के संरक्षण तथा सुशासन की स्थापना के स्तंभों पर आधारित होते है| भगवान महावीर की शिक्षाओं का पालन करके इस वातावरण को बनाया जा सकता है| श्री श्री ने कहा कि अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित होकर समाज के प्रति और अधिक दायित्व बढ़ गया है। 

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जैन समुदाय जो अहिंसक एवं शांतिप्रिय है, जिसका समाज व राष्ट्र निर्माण में विशिष्ठ योगदान है| समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है| महावीर का अनेकांत दर्शन धार्मिक असहिष्णुता को खत्म कर समाज में समरसता की भावना उत्पन्न करता है जिसकी मौजूदा समय अधिक आवश्यकता है।  

 उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज न सिर्फ भारत में अपितु सम्पूर्ण विश्व में विकास एक मुख्य मुद्दा है| समाज व राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब समाज में स्थिरता हो सभी वर्ग व सम्प्रदाय के लोग शांति व सद्भावना के साथ रहे| वर्तमान समय में भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित अहिंसा, अनेकांत व अपरिग्रह दर्शन एवं उपदेश अत्यंत महत्वपूर्ण व उपयोगी है| 

आचार्य डा. लोकेश मुनि ने इस अवसर पर कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा, शांति और सद्भावना के दर्शन की तत्कालीन समय में जितनी आवश्यकता थी उससे अधिक आवश्यकता और प्रासंगिकता मौजूदा समय में है| भगवान महावीर के सिद्धांत आज वैज्ञानिक दृष्टि से भी मान्य हो गए है| उनके बताये मार्ग पर चलने से स्वस्थ, समृद्ध एवं सुखी समाज का निर्माण हो सकता है| आचार्य लोकेश ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी एवं डॉ अजित गुप्ता को अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित कर, अवार्ड स्वयं सम्मानित हो गया है।   

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने समस्त जैन समाज को भगवान महावीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित जैन धर्म की शिक्षाएँ, स्वस्थ व समृद्ध समाज के लिए वर्तमान में अधिक उपयोगी हैं । उन्होने कहा कि इन शिक्षाओं के अनुसार, हमें सभी जीवों को समान रूप से समझना चाहिए और उन्हें किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी हिंसा से बचाना चाहिए। इन शिक्षाओं का पालन करने से समाज में शांति बनी रहती है और हिंसा के कारण होने वाले समस्याओं से बचा जा सकता है।

केन्द्रीय मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने कहा कि आचार्य लोकेश जी भगवान महावीर के दर्शन को दुनिया भर में फ़ैलाने के लिए कार्य कर रहे है| वे केवल जैन धर्म को ही नहीं समूची भारतीय संस्कृति को विश्व भर मैं फैला रहे है| सर्वधर्म सद्भाव के उनके प्रयास समाज के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है।  

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरी जन्म भूमि के संत आचार्य लोकेशजी भगवान महावीर की शिक्षाओं को लेकर संयुक्त राष्ट्रसंघ, वर्ल्ड रिलीजन पार्लियामेंट जैसे प्रभावी मंचों से संबोधित कर भारतीय संस्कृति व वसुधेव कुटुंबकम के संदेश को प्रसारित कर रहे है। 

स्वागताध्यक्ष श्री विनोद दुगड़ ने अतिथियों का स्वागत किया| इस अवसर पर, डॉ अंकित गुप्ता, श्री मनोज जैन, वसुदेव गर्ग, राजन छिब्बर, सुभाष ओसवाल, एस.सी. जैन, मणींद्र जैन, आचार्य रामगोपाल दीक्षित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वीर चक्र विजेता कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने किया। 

सधन्यवाद,


1 year ago

By : Ahimsa Vishwa Bharti