g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
जस्टिस श्री नरेंद्र कुमार जैन 'चेयरमैन' का राजगीर में भव्य स्वागत
जस्टिस श्री नरेंद्र कुमार जी जैन 'चेयरमैन' एवं श्री मनोज कुमार केजरीवाल 'सेक्रेटरी' नेशनल कमीशन फॉर माइनॉरिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन (NCMEI), भारत सरकार द्वारा भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की चार कल्याणक भूमि श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर आज दिनांक - 22/12/2022 को सपरिवार दर्शनार्थ पधारें। जहाँ उन्होंने जन्मभूमि मन्दिर, गर्भ कल्याणक मन्दिर, वीरशासन धाम तीर्थ, धर्मशाला मन्दिर, विपुलाचल पर्वत, वैभारगिरी पर्वत की वंदना करते हुये संध्या भोजन श्री राजगृह जी सिद्ध क्षेत्र पर किया तथा उन्हें अंगवस्त्र, एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
विदित हो कि 'राज्य अतिथि' के रूप में इनका बिहार के सभी धार्मिक स्थलों का 19/12/2022 से 26/12/2022 विभिन्न जगह (राजगृह, पावापुरी, कुण्डलपुर, गुणावां, जमुई, मंदारगिरी, चम्पापुर) पर प्रवास रहेगा।
2 वर्ष पहले
By : भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मंदिर - राजगीर