g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
जन्म, तप एवं ज्ञान कल्याणक, राजगृह जी
अपार हर्ष के साथ आपसभी को सूचित कर रहा हूँ कि अनिष्ट शनिग्रह निवारक 20वें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी के जन्म, तप एवं ज्ञान
कल्याणक के पावन अवसर पर दिनांक - 14 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक पूजन, अभिषेक एवं शांतिधारा प्रातः 06:30 से आयोजित की जायेगी। शांतिधारा हेतु अपने तथा परिजनों के नाम लिखवाने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें।
एक वर्ष पहले
By : भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मंदिर - राजगीर