g_translateShow Original
हष॔ हष॔ जय जय
कल शनिवार, 25 फरवरी 2023 को छोटी दादाबाड़ी, ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार जी राक्यान एवं श्रीसंघ के अन्य सदस्यों ने छोटी दादाबाड़ी में आगामी चातुर्मास वर्ष 2023 के लाभ हेतु जयपुर में विराजमान परम् पूज्या गुरुवयों प्रवर्तनी श्री शशिप्रभा श्रीजी म.सा. एवं तीर्थ प्रभाविका परम पूज्या विचक्षण ज्योति गुरूवर्या श्री मणिप्रभा श्रीजी म.सा. से विनती प्रेषित करी ।
स्वास्थ्य अनुरूप परम पूज्या प्रवर्तनी श्री शशिप्रभाश्रीजी म.सा. के चातुर्मास का • लाभ छोटी दादाबाड़ी श्रीसंघ को प्राप्त होने की संभावना है। पूज्या प्रवर्तनी श्रीजी की अनुकूलता नहीं होने पर पूज्या गुरुवर्या श्री मणिप्रभा श्रीजी म. सा. द्वारा छोटी दादाबाड़ी में चातुर्मास हेतु 2/3 साध्वी जी म.सां. को भेजने की स्वीकृति छोटी दादाबाड़ी ट्रस्ट को प्रदान करी गयी।
हम परम पूज्या प्रवर्तनी श्री शशिप्रभा श्रीजी म.सा. एवं गुरूवर्या श्री मणिप्रभा श्रीजी म.सा. के इस मंगल आशीर्वाद के लिए हृदय से आभारी हैं।
श्री जिनकुशलसूरि जैन खरतरगच्छ दादाबाड़ी ट्रस्ट, नई दिल्ली
2 years ago
By : Jain Mandir Chhoti Dadabari