g_translateShow Original
हार्दिक शुभकामनाएं
★∆★ गणिनी आर्यिका - सुपार्श्वमति पुरस्कार 2022 प्रशस्ति-पत्र ★∆★
दिनांक: 19 सितम्बर 2022
कार्यक्रम स्थल : श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी (राजस्थान)
●●●
पावन सान्निध्य
प०पू० वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज ससंघ
◆ पं. मुकेश 'मधुर', श्रीमहावीर जी ◆
को सादर समर्पित
★★★
मध्यप्रदेश के छोटे से कस्बे हीरापुर में जन्मे श्री पं० मुकेश जैन 'मधुर' शास्त्री बहमुखी प्रतिभा के धनी हैं। आपने सादमलव वाराणसी के विद्यालयों से शास्त्रीव आचार्य की शिक्षा प्राप्त की है। आप मधुर कण्ठ के धनी हैं। विधि, विधान, प्रतिष्ठा के क्षेत्र में आपने अत्याधिक प्रभावना की है। समय-समय पर आपको अनेक उपाधियों से अलंकृत किया जा चुका है।
हस्तिानपूर, शिखर जी के बाद 20 वर्षों से श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र में अपने पाण्डित्य, ओजस्वी वाणी से श्री महावीर जी क्षेत्र का भी खाब प्रचार-प्रसार किया है। वरिष्ठ विद्धान एवं जनसम्पर्क अधिकारी का पद सकुशलता से संभाल रहे हैं।
आपके द्वारा माँ जिनवाणी की निरन्तर की जा रही अतुलनीय प्रभावना से प्रभावित होकर प्रभावना जनकल्याण परिषद (रजि0) आपको वर्ष 2022 का आर्यिका श्री सपार्श्वमति जी पुरस्कार प्रदान कर गौरव का अनुभव करती। आपदीर्घायु होकर परिवार, समाज, देश को इसी प्रकार गौरवान्वित करते रहें। आपके मंगलमय उज्ज्वल जीवन की कामना करते हैं।
●●●
पुरस्कार पुण्यार्जक: श्रेष्ठी श्री भागचन्द जी चूड़ीवाल गोहाव आसाम
●●●
2 years ago
By : Digambar Jain Atishaya Kshetra Shri Mahaveer Ji