g_translateShow Original
Garbh Klyanak Temple Rajgir
जय जिनेन्द्र
आपसभी को सूचित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मन्दिर, राजगीर बिहार में स्थापित भगवान नेमिनाथ स्वामी एवं भगवान महावीर स्वामी की प्राचीन प्रतिमा में वेदी निर्माण का कार्य आपसभी के सहयोग से सफलता पूर्वक आज सम्पन्न हुआ। इस वेदी में अभी पेंटिंग का कार्य करना शेष रह गया। अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि जन्मभूमि मन्दिर में चल रहे विभिन्न जीर्णोद्धार कार्य में अपनी स्वेच्छा अनुसार *तीर्थ निर्माण कार्य* हेतु अवश्य सहयोग प्रदान करें ताकि चल रहे कार्य को शीघ्र सम्पन्न किया जा सके।
भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की गर्भ कल्याणक मन्दिर, राजगीर के निचले तल में दीवार के चारों तरफ मार्बल पत्थर लगाने की योजना चल रही है जिसे इस माह के अंत तक कार्य प्रारंभ करनी है इस कार्य हेतु जिन महानुभाव को सहयोग प्रदान करना चाहते हो वे अवश्य सम्पर्क करें।
----अनुमानित लागत----
मार्बल पत्थर - 1,51,000/-
मेटेरियल - 51,000/-
लागत मजदूरी - 61,000/-
घिसाई - 31,000/-
गर्भगृह निर्माण कार्य में 51,000/- से अधिक सहयोग करने वाले पुण्यार्जक परिवार के नाम ग्रेनाइट पत्थर पर अंकित किये जायेंगे।
9386461769 (रवि कुमार जैन)
Account Details...
A/C Name- Sri Bihar State Digamber Jain Tirth Kshetra
A/c No. - 1560643286
IFSC CODE- CBIN0280013
Central Bank Of India - Rajgir
2 years ago
By : Bhagwan Munisuvratnath Swami Janm Bhoomi Mandir - Rajgir