g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं

g_translateअनुवाद दिखाएं

स्थापना दिवस

विश्व शांति केंद्र के स्थापना दिवस पर राज्यपाल कोश्यारी ने राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

राष्ट्र निर्माण में संतों और सामाजिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान – केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

'अहिंसा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार' JITO, संजय घोड़ावत फाउंडेशन, गुरुदेव राकेश - आचार्य लोकेशजी को समर्पित

महाराष्ट्र, मुंबई 06.11.2022: "राष्ट्र निर्माण में संतों और सामाजिक संस्थाओं का योगदान" पर राष्ट्रीय संगोष्ठी महाराष्ट्र राजभवन के गरिमामय प्रांगण में आयोजित किया गया था। संगोष्ठी का उद्घाटन महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, आचार्य डॉ लोकेशजी, अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक श्री जयंत जैन के साथ श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर, जीतो एपेक्स और संजय घोरावत फाउंडेशन से जुड़ी गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया।

महाराष्ट्र के राज्यपाल, माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत संतों की भूमि है & साधु। भगवान महावीर, भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही दुनिया में अहिंसा और शांति की स्थापना की जा सकती है। राज्यपाल ने 'अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र' के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में आचार्य डॉ लोकेश जी जैसे संत राष्ट्र निर्माण और समाज के उत्थान में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल और आचार्य लोकेशजी ने इस अवसर पर जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO), संजय घोड़ावत फाउंडेशन और गुरुदेव राकेश भाई जी को अहिंसा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में संतों और सामाजिक संगठनों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने आचार्य लोकेश जी के मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आचार्यश्री ने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति और भगवान महावीर के अहिंसा के संदेश को फैलाकर देश को गौरवान्वित किया है।

अहिंसा विश्व भारती और वर्ल्ड पीस सेंटर के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने गुरुदेव राकेशभाई जी, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO), संजय घोड़ावत फाउंडेशन को बधाई दी, जिन्होंने ‘अहिंसा इंटरनेशनल अवार्ड’ इस अवसर पर और कहा कि एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए। इसके लिए संतों और सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा। आचार्यश्री ने कहा कि हिंसा और आतंक किसी समस्या का समाधान नहीं है, वैश्विक समस्याओं का समाधान भगवान महावीर के अहिंसा और अनेकान्त दर्शन से ही संभव है।

इस अवसर पर गुरुदेव राकेशभाई की ओर से आत्माप्रीत नेमीजी ने अपना संदेश पढ़ा, जिटो संगठन की ओर से पृथ्वीराज कोठारी जी और संजय घोड़ावत फाउंडेशन की ओर से संजय घोड़ावत ने अहिंसा से सम्मानित होने के लिए अहिंसा विश्व भारती संगठन का आभार व्यक्त किया। पुरस्कार।

कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जयंत जैन के स्वागत भाषण से हुई, धन्यवाद प्रस्ताव श्री गणपत कोठारी जी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर श्री साजन शाह ने बखूबी किया। अहिंसा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र श्री मोतीलाल ओसवाल, श्री महेंद्र बागरेचा, डॉ गौतम भंसाली, श्री किशोर जैन ने पढ़ा। श्री राकेश चोपड़ा, गणपत कोठारी, किशोर जैन, राजीव चोपड़ा, लीना प्रवीण चोपड़ा, राकेश नाहर, विमल कोठारी, प्रकाश चोपड़ा, करण कपूर, जावेद, विनीत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 


2 वर्ष पहले

By : विश्व शांति केंद्र

Foundation Day

Governor Koshyari inaugurated the National Seminar on the Foundation Day of the World Peace Center

Important contribution of saints and social organisayions in Nation building – Union Minister Piyush Goyal

'Ahimsa International Award' dedicated to JITO, Sanjay Ghorawat Foundation, Gurudev Rakesh - Acharya Lokeshji

Maharashtra, Mumbai 06.11.2022: National Seminar on "Contribution of Saints and Social Institutions in Nation Building" was organized in the dignified courtyard of Maharashtra Raj Bhavan. The seminar was inaugurated by Hon'ble Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari. In this ceremony, Union Minister Piyush Goyal, Acharya Dr Lokeshji, Founder of Ahimsa Vishwa Bharti and World Peace Center, Shri Jayant Jain along with eminent personalities associated with Shrimad Rajchandra Mission Dharampur, Jeeto Apex and Sanjay Ghorawat Foundation participated.

The Governor of Maharashtra, Hon'ble Shri Bhagat Singh Koshyari, while addressing said that India is the land of saints & sages. Non-violence and peace can be established in the world only by following the path of Lord Mahavir, Lord Buddha. While congratulating on the foundation day of “Ahimsa Vishwa Bharti and Vishwa Shanti Kendra”, Governor said that at present, saints like Acharya Dr Lokeshji are actively contributing in nation building and upliftment of society.

Governor Shri Bhagat Singh Koshyari, Union Ministers Shri Piyush Goyal and Acharya Lokeshji honored Jain International Trade Organization (JITO), Sanjay Ghorawat Foundation and Gurudev Rakesh Bhai ji with Ahimsa International Award on this occasion.

Shri Piyush Goyal, Union Minister of Commerce and Industry, while congratulating the foundation day of Ahimsa Vishwa Bharati and World Peace Center, said that the contribution of saints and social organizations is important for building a healthy and prosperous nation. Appreciating the humanitarian work of Acharya Lokesh ji, he said that Acharshri has brought pride to the country by spreading the Indian culture and the message of non-violence of Lord Mahavir not only in India but all over the world.

Acharya Lokeshji, founder of Ahimsa Vishwa Bharati and World Peace Center, congratulated Gurudev Rakeshbhai ji, Jain International Trade Organization (JITO), Sanjay Ghorawat Foundation, who have honored with the ‘Ahimsa International Award’ on this occasion and said that for building a glorious India. For this, saints and social organizations have to come forward. Acharyashri said that violence and terror is not the solution to any problem, solution of global problems is possible only with the non-violence and Anekant philosophy of Lord Mahavir.

On this occasion, Atmapreet Nemiji on behalf of Gurudev Rakeshbhai read out his message, Prithviraj Kothari ji on behalf of JITO Organization and Sanjay Ghodawat on behalf of Sanjay Ghodawat Foundation expressed their gratitude to Ahimsa Vishwa Bharati Organisation for being honored with the Ahimsa Award.

The program started with the welcome speech of Shri Jayant Jain, President of the Organizing Committee, the vote of thanks was given by Shri Ganpat Kothari ji. Motivational speaker Mr. Sajan Shah conducted the program efficiently. The citation for the Ahimsa International Award was read by Mr. Motilal Oswal, Mr. Mahendra Bagrecha, Dr. Gautam Bhansali, Mr. Kishore Jain. Shri Rakesh Chopra, Ganpat Kothari, Kishore Jain, Rajiv Chopra, Leena Praveen Chopra, Rakesh Nahar, Vimal Kothari, Prakash Chopra, Karan Kapoor, Javed, Vineet and many more contributed significantly in making the program a success.

 


2 वर्ष पहले

By : World Peace Center