g_translateShow Original
Diksha Kalyanak Rajgir
भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक पर राजगृह में निकाली गई भव्य रथयात्रा...
राजगीर, (नालन्दा - बिहार) :- सत्य, अहिंसा के अवतार जैन धर्म के 24 वें एवं अंतिम शासननायक भगवान महावीर स्वामी का दीक्षा कल्याणक महोत्सव धूम-धाम से उनके दीक्षा कल्याणक भूमि श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, राजगीर में भक्तिमय वातावरण में दिनांक – 19-11-2022 दिन शनिवार को सानन्द सम्पन्न हुआ ।
विदित हो कि आज के दिन अर्थात् मार्घशीष कृष्ण दशमी को दीक्षा कल्याणक के अवसर पर प्रतिवर्ष धूम-धाम से पूजन- अभिषेक एवं अनेक मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न होती है । बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के प्रत्येक क्षेत्रों पर भी यह महापर्व पुरे उत्साह से मनाया जाता है । श्री विजय कुमार जैन ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत ‘वीरशासन धाम तीर्थ’ के 11 फुट ऊँची विशाल पद्मासन प्रतिमा के समक्ष उपस्थित भक्तजनों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हुई । उसके बाद शुरू हुआ भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक का मनोरम दृश्य । उसके पहले बोलियाँ लगी । पहले शुद्ध जल, फिर दूध, दही, इच्छुरस, सर्वोद्धि, घृत कलश, पंचामृत से अभिषेक किया गया तत्पश्चात् शांतिधारा, मंगल - आरती एवं पूजन के मनोरम दृश्य अनेको लोग ने अपने नेत्रों में उतारकर हृदयगम करने का प्रयास कर रहे थे। पूजन - अभिषेक के पश्चात दोपहर 12:00 बजे भगवान महावीर स्वामी को रथ पर विराजमान करके “वीरशासन धाम तीर्थ” से रथयात्रा प्रारम्भ की गई । जुलुस में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भी इसमें सम्मिलित होकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया । जुलुस में सम्मिलित भक्तजनों ने भगवान महावीर के संदेशो के वैनर एवं जैन धर्म के जय – जयकारों के नारे लगाते हुए “वीरशासन धाम तीर्थ” से निकलकर धर्मशाला रोड, बस स्टैण्ड होते हुए दीक्षा कल्याणक स्थली पहुँचे । जहाँ भगवान महावीर के दीक्षा कल्याणक स्थली के प्राचीन चरण के समक्ष प्रभु की मनोहर प्रतिमा स्थापित कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा – अर्चना के साथ 108 कलशो से महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जुलुस दीक्षा कल्याणक स्थली से बस स्टैंड होते हुए श्री दिगम्बर जैन कोठी तथा भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की जन्मभूमि मन्दिर , राजगीर में आकर विधिवत सम्पन्न हुई।
संध्या मन्दिर में हुई भव्य महाआरती
संध्या मन्दिर जी में मंगल आरती / भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विजय जैन, संजीत जैन, मुकेश जैन, आशीष जैन, जगदीश जैन, पवन जैन, सुभाष जैन, राकेश जैन, रवि कुमार जैन, चन्दन जैन, पवन जैन, ज्ञानचंद्र जैन, अशोक जैन, बैजनाथ जैन, मनोज, उपेंद्र, संकेत, अमन, अभिषेक, गौतम, चीकू एवं महिलाएं, बच्चे यथा राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक से आये जैन तीर्थ यात्री भी उपस्थित हुए ।
1 year ago
By : Vir Shasan Dham Teerth Rajgir Bihar