g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
चलो चलें राजा बाजार
सादर जय जिनेन्द्र
~~~~~
इस दसलक्षण पर्व अवश्य पधारें श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर राजा बाजार।
यह मंदिर दिल्ली के प्राचीन जैन मंदिरों मे से एक है जिसका निर्माण 17- 18वी शताब्दी में करवाया गया था।
गत दो वर्षों में यहां का जीर्णोद्धार कार्य भी पूर्ण कराया गया है।
यहां मूलनायक श्री 1008 चन्द्रप्रभ स्वामी जी की बहुत अतिशयकरि प्रतिमा विराजमान है। दायीं ओर श्री 1008 भगवान महावीर वेदी है और बाईं ओर चमत्कारी चिंतामणि श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान जी की प्रतिमा विराजमान है।
सभी धर्मानुरागी बंधु अवश्य यहां दर्शन करें और धर्म लाभ लेवें।
~~~~
2 वर्ष पहले
By : श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर