g_translateShow Original
भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सानन्द सम्पन्न हुआ
हर्सोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ राजगृह जी में "वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव"
------------------------
राजगृह (नालन्दा/बिहार) :- भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की चार कल्याणक, महावीर स्वामी की प्रथम देशना, तेईस तीर्थंकरों की समोशरण, पंचपर्वतों की संगम स्थली एवं अनेकों मुनियों की निर्वाण भूमि से सुशोभित पावन धरा "श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, राजगीर (नालन्दा) बिहार धर्मशाला मन्दिर जी में दिनांक - 05 फरवरी 2023 को भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सानन्द सम्पन्न हुआ।
नित्य पूजन, अभिषेक के साथ प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम...
वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम प्रातः नित्य पूजन, अभिषेक के साथ प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम चाँदी के पाण्डुकशिला पर श्री जी की प्रतिमा को विराजमान किया गया। तत्पश्चात सभी लोगों ने बारी- बारी से मुलवेदी में अभिषेक तथा शांतिधारा कर धर्मलाभ लिया। इसके पश्चात ध्वजारोहण, देवआज्ञा लेकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
यागमण्डल विधान पूरे भक्तिभाव के साथ संपन्न...
वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में दोपहर यागमण्डल विधान में श्रावक- श्राविकाएं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विधान के पश्चात वेदी शुद्धि कार्यक्रम में आदिश्वर जी जैन, तिजारा वालों के द्वारा नवनिर्मित वेदी को शुद्ध जल से
शुद्ध कर मंत्रोचारित कर सभी प्राचीन एवं नवीन जिनप्रतिमाओ का अभिषेक कर वेदी पर विराजमान कर दी गयी।
नवग्रह पूजन एवं महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम...
सभी जिनप्रतिमाओ को वेदी पर विराजमान कर सभी श्रावकगण नवग्रह विधान में सम्मिलित हुये तथा विधान के पश्चात महायज्ञ कर अपने पापों की निर्जरा करते हुए अरिहंत प्रभु से मोक्ष की कामना की।
इस भव्य कार्यक्रम में राजगीर तीर्थ के अधिकारीगण, स्थानीय समाज एवं बाहर से जैन तीर्थ यात्री सम्मिलित हुए।
~~~~~
- रवि कुमार जैन - राजगीर/ पटना
~~~~~
1 year ago
By : Digambar Jain Dharmshala Mandir - Rajgir