g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
भव्य रथयात्रा महोत्सव किरठल (बागपत) उ. प्र.
।।जय बोलो किरठल वाले बाबा की जय।।
आप सभी साधर्मी बंधुओं को ये बताते हुए बड़ा हर्ष का अनुभव हो रहा है कि जिनेन्द्र भगवान की असीम अनुकंपा और गुरुओं की प्रेरणा से अतिशयकारी गाँव किरठल में वार्षिक रथयात्रा का आयोजन 20 सितंबर 2022 दिन मंगलवार (आसोज बदी दशमी ) को किया जाएगा। वार्षिक रथयात्रा के कार्यक्रम इस प्रकार है-
20 सितंबर, 2022
श्री जी का अभिषेक ------06:30 प्रातः
रथयात्रा--------01:00 दोपहर
भजन आरती चालीसा-----06:00 सांय
रथ यात्रा के मुख्य पात्रों का चयन बोली के द्वारा किया जाएगा।
किरठल गाँव में सौ वर्षों से भी प्राचीन जैन मंदिर जी में चतुर्थ कालीन काले पाषाण की मुनि श्री सुव्रतनाथ जी और चतुर्थ कालीन ही पदम प्रभु की अतिशयकारी प्रतिमा जी के दर्शन के साथ नेमिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान जी की अति प्राचीन प्रतिमा जी के दर्शन मुख्य आकर्षण हैं।
आप सभी के आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था गाँव किरठल में हैं।
हमारा गाँव किरठल उत्तर-प्रदेश में दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर रमाला से 5 किलोमीटर पश्चिम में स्थित हैं।
अतः आप सबसे सकल जैन समाज-किरठल करबद्ध अनुरोध करता है कि आप हमारे गाँव किरठल के वार्षिक रथयात्रा में सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले और हमें अनुग्रहित करें।
अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jainmandirkirthal.com पर भी जा सकते हैं।
Sep 20, 2022 At 06:00 am
Sep 20, 2022 At 08:00 pm
किरठल
2 वर्ष पहले
By : Shri Digambar Jain Mandir Kirthal Baghpat