g_translateShow Original

g_translateShow Translate

भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक सानन्द सम्पन्न

108 कलशों के जल से भगवान सुपार्श्वनाथ का अभिषेक

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) :- फाल्गुन कृष्ण सप्तमी, सोमवार को जैन धर्म के 7वें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस सोमवार को भव्य रूप में मनाया गया | जन्मस्थली श्री भदैनी जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र, प्रभुदास जैनघाट, भदैनी (उत्तरप्रदेश) में निर्वाण उत्सव कार्यक्रम प्रातः सात बजे प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम भगवान सुपार्श्वनाथ का 108 कलशों से जलाभिषेक किया गया । उसके बाद संपूर्ण विश्व में प्राणी मात्र की शांति एवं आपदा शांति के निमित्त बृहद शांतिधारा की अर्पित गई । शांतिधारा के पश्चात देवशास्त्र गुरु की पूजा व समुच्चय चौबीसी पूजा के बाद सुपार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन हुआ। इसी क्रम में निर्वाण कांड भाषा के बाद सुपार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। तत्पश्चात अन्य पूजन भी हुआ। वहीं भगवान सुपार्श्वनाथ का विधान भी किया गया। विवेकानंद जैन, स्यादवाद महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन के अलावा डॉ. वीसी अग्रवाल, रवि अग्रवाल, डॉ. आनंद जैन, कोमल जैन, सम्यक जैन, विनोद तथा स्यादवाद महाविद्यालय के छात्र चंदन जैन, शशांक जैन, सम्यक जैन, स्वस्तिक जैन, अक्षत जैन, नमन जैन, हर्ष जैन तथा डॉ. निर्मला जैन, श्रीमती करुणा जैन, श्रीमती विनीता जैन, श्रीमती लता जैन, श्रीमती शशि जैन, श्रीमती मुन्नी जैन, डॉ. प्रमिला सांवरिया जैन तीर्थ क्षेत्र के मंत्री प्रशांत कुमार जैन, अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने ऑनलाइन शामिल होकर धर्म लाभ लिया। इसके साथ ही जैन धर्म के अनेक धर्मावलंबियों ने भी भगवान सुपार्श्वनाथ की मोक्ष कल्याण दिवस पर शामिल होकर के पूजन-अर्चन किया। वहीं भगवान प्रभुदास जैन घाट पर विराजित भगवान के चरणों का भी जलाभिषेक, पूजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सांयकाल सात बजे भव्य आरती हुई ।
इस अवसर पर स्यादवाद महाविद्यालय के प्रबंधक विमल कुमार जैन, अधिकारी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।


1 year ago

By : Sri Chandrawati Temple Varanasi

भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक सानन्द सम्पन्न

108 कलशों के जल से भगवान सुपार्श्वनाथ का अभिषेक

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) :- फाल्गुन कृष्ण सप्तमी, सोमवार को जैन धर्म के 7वें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस सोमवार को भव्य रूप में मनाया गया | जन्मस्थली श्री भदैनी जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र, प्रभुदास जैनघाट, भदैनी (उत्तरप्रदेश) में निर्वाण उत्सव कार्यक्रम प्रातः सात बजे प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम भगवान सुपार्श्वनाथ का 108 कलशों से जलाभिषेक किया गया । उसके बाद संपूर्ण विश्व में प्राणी मात्र की शांति एवं आपदा शांति के निमित्त बृहद शांतिधारा की अर्पित गई । शांतिधारा के पश्चात देवशास्त्र गुरु की पूजा व समुच्चय चौबीसी पूजा के बाद सुपार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन हुआ। इसी क्रम में निर्वाण कांड भाषा के बाद सुपार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। तत्पश्चात अन्य पूजन भी हुआ। वहीं भगवान सुपार्श्वनाथ का विधान भी किया गया। विवेकानंद जैन, स्यादवाद महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन के अलावा डॉ. वीसी अग्रवाल, रवि अग्रवाल, डॉ. आनंद जैन, कोमल जैन, सम्यक जैन, विनोद तथा स्यादवाद महाविद्यालय के छात्र चंदन जैन, शशांक जैन, सम्यक जैन, स्वस्तिक जैन, अक्षत जैन, नमन जैन, हर्ष जैन तथा डॉ. निर्मला जैन, श्रीमती करुणा जैन, श्रीमती विनीता जैन, श्रीमती लता जैन, श्रीमती शशि जैन, श्रीमती मुन्नी जैन, डॉ. प्रमिला सांवरिया जैन तीर्थ क्षेत्र के मंत्री प्रशांत कुमार जैन, अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने ऑनलाइन शामिल होकर धर्म लाभ लिया। इसके साथ ही जैन धर्म के अनेक धर्मावलंबियों ने भी भगवान सुपार्श्वनाथ की मोक्ष कल्याण दिवस पर शामिल होकर के पूजन-अर्चन किया। वहीं भगवान प्रभुदास जैन घाट पर विराजित भगवान के चरणों का भी जलाभिषेक, पूजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सांयकाल सात बजे भव्य आरती हुई ।
इस अवसर पर स्यादवाद महाविद्यालय के प्रबंधक विमल कुमार जैन, अधिकारी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।


1 year ago

By : Sri Chandrawati Temple Varanasi