g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
अक्षय तृतीया पर्व
श्री णमोकार महामंत्र (48 मिनट पाठ) महिला मंडल सूरजमल विहार दिल्ली
सबको सादर जय जिनेन्द्र
वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन राजा श्रेयांश ने प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का प्रथम पारणा कर अक्षय पुण्य प्राप्त किया था।
अतः यह दिन अक्षय तृतीया के नाम से प्रसिद्ध हुआ। इस अवसर पर हमारी संस्था की महिलाएं शनिवार, 22 अप्रैल2023 को क्रास रिवर माल के सामने सूरजमल विहार ए ब्लॉक बस स्टैंड पर इक्षु रस (गन्ने का रस) का वितरण कर आहार दान का सौभाग्य प्राप्त करेगी इसमें सहभागी बनकर हमसब पुण्यार्जन करें।
Apr 22, 2023 At 10:30 am
Apr 22, 2023 At 01:30 pm
Surajmal Vihar
एक वर्ष पहले
By : Shri Parshwanath Digamber Jain Mandir