भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मंदिर - राजगीर

2 वर्ष पहले

Parshvanath Moksh kalyanak

तेईसवें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र (मुनिसुव्रतनाथ जन्मभूमि मन्दिर), राजगीर (नालन्दा) बिहार में पार्श्वनाथ जिनालय में विराजित चतुर्थकालीन प्रभु की प्रतिमा के चरणों मे निर्वाण लाडू चढ़ाने का कार्यक्रम दिनांक 4 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को आयोजित होने जा रहा हैं । आप सभी साधर्मी बंधुओं से निवेदन है इस पावन अवसर पर अपने परिजनों की ओर से निर्वाण लाडू चढ़ा कर पुण्यार्जन करें। विशेष जानकारी के लिए हमें सम्पर्क करें - 9386461769

date_range
Aug 04, 2022 At 06:06 pm
Aug 04, 2022 At 09:05 pm
fmd_good
Rajgir

भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मंदिर - राजगीर

2 वर्ष पहले

गर्भ कल्याणक महोत्सव भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी, र...

अनिष्ट शनिग्रह, सर्व विघ्न, रोग - व्याधि निवारक 20वें तीर्थकर भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी के गर्भ कल्याणक उत्सव दिनांक - 15/07/2022 (शुक्रवार) को गर्भ कल्याणक भूमि 'श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन गर्भ, जन्मभूमि मंदिर, राजगीर (नालन्दा) बिहार में भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में शांतिधारा के पुण्यार्जको का नाम फेसबुक लाइव के माध्यम से उच्चारित की जाएगी। जिसे आप सभी घर बैठे प्रभु भक्ति का सौभाग्य प्राप्त कर पायेंगे। कार्यक्रम की विशेष जानकारी के लिए कार्यालय के नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। संपर्क सूत्र - रवि कुमार जैन - 9386461769

date_range
Jul 15, 2022 At 06:30 am
Jul 15, 2022 At 06:30 pm
fmd_good
Rajgir

भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मंदिर - राजगीर

2 वर्ष पहले

भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी के गर्भ कल्याणक का पर्व

धर्मप्रेमी बंधुओं,


       अपार हर्ष के साथ आपसभी को सूचित कर रहा हूँ कि दिनांक - 15/07/2022 दिन शुक्रवार, श्रावण कृष्ण द्वितीया को अनिष्ट शनिग्रह, सर्वविघ्न निवारक 20वें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी का गर्भ कल्याणक महोत्सव का आयोजन गर्भ, जन्मभूमि मंदिर श्री राजगृह जी सिद्ध क्षेत्र, राजगीर (बिहार) में प्रातः 06:30 बजे से पूरे भक्तिभाव के साथ आयोजित होगा। अभिषेक एवं शांतिधारा ғᴀᴄᴇʙᴏᴏᴋ ʟɪᴠᴇ के माध्यम से आप देख पायेंगे।


अतः आपसभी धर्मानुरागी बंधुओं से आग्रह है कि अपने तथा परिजनों की ओर से सुख समृद्धि की कामना एवं रोग व्याधि निवारण हेतु एक कलश जरूर बुकिंग कराकर क्षेत्र पर चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान कर सतिशय पुण्य के भागी बने।


-----न्योक्षावर राशि------
एक दिन पूजन - 2,100/- (आ.)
मूलनायक प्रथम कलश - 5,100/-
मूलनायक द्वितीय कलश - 3,100/-
मूलनायक तृतीया कलश - 1,515/-
चतुष्ट कोण कलश (4)- 1,100/-(प्र.)
शांतिधारा - 2,100/-
संध्या भव्य महाआरती- इच्छानुसार
नोट :- पूजन, शांतिधारा कलश से प्राप्त राशि गर्भगृह मंदिर जीर्णोद्धार कार्य हेतु लगाई जायेगी।
Bank Detail...
Account Name- Sri Bihar State Digamber Jain Tirth Kshetra
A/c No. - 1560643286
IFSC CODE- CBIN0280013
Bank Name - Central Bank Of India 

विशेष जानकारी हेतु सम्पर्क करें -
Ravi Jain - 938646176

date_range
Jul 15, 2022 At 06:00 am
Jul 15, 2022 At 10:43 pm
fmd_good
Rajgir

भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मंदिर - राजगीर

2 वर्ष पहले

भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी के तीन कल्याणक

अनिष्ट शनिग्रह सर्व विघ्न विनाशक रोग-व्याधि निवारक 20वें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी के तीन ज्ञान, तप एवं जन्म कल्याणकों का महोत्सव आयोजन गर्भ, जन्मभूमि मंदिर श्री राजगृह जी सिद्ध क्षेत्र, राजगीर (बिहार) में आयोजित होगा। सभी धर्मानुरागी बंधुओ आप के पावन अवसर पर घर बैठे शांतिधारा काराकर पुण्यार्जन करें।------------------------------------- 24 अप्रैल 2022 - ज्ञान कल्याणक 25 अप्रैल 2022 - जन्म एवम तप कल्याणक ------------------------------------------------------------- अतः आपसभी धर्मानुरागी बंधुओं से आग्रह है कि अपने परिजनों की ओर से एक कलश जरूर बुकिंग कराकर क्षेत्र पर चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान कर सतिशय पुण्य के भागी बने। ------न्योक्षावर राशि------ ▪️पूजन - 5,100/- ▪️मूलनायक प्रथम कलश - 11,000/- ▪️मूलनायक द्वितीय कलश - 7,100/- ▪️मूलनायक तृतीया कलश - 5,100/- ▪️चतुष्ट कोण कलश (4)- 1,100/-(प्र.) ▪️शांतिधारा - 2,100/- ▪️संध्या भव्य महाआरती- इच्छानुसार ------------------------------------------------------ नोट :- पूजन, शांतिधारा कलश से प्राप्त राशि मंदिर जीर्णोद्धार तथा पूजन सेट आदि खरीद हेतु कार्य में लगाई जायेगी। स्थान:- भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की जन्म स्थली श्री राजगृह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, राजगीर (नालंदा) बिहार संपर्क सूत्र : रवि जैन - 9386461769
date_range
Apr 24, 2022 At 05:00 am
Apr 25, 2022 At 11:30 am
fmd_good
Rajgir