News
विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर
आचार्य सुशील आश्रम, अहिंसा भवन शंकर रोड पर गुरुदेव की द्वय शिष्या साध्वी लक्षिता एवं साध्वी दीप्ति जी ने भक्तों को आचार्य जी का संदेश दिया और वातावरण को हरा भरा बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया
**************************************************
प्रकृति ही मन्दिर है,
प्रकृति ही पूजा है,
प्रकृति ही सबसे बड़ा अनमोल खजाना है,
वृक्ष लगाकर, प्रकृति से जूडकर,
जीवन को हरा-भरा बनाओ
----- विश्व संत "आचार्य सुशील कुमार जी महाराज"
**************************************************