Events
December 13 2022 10:00 am To December 13 2022 02:00 pm
तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ
अति आवश्यक सूचना
श्री सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र रक्षा हेतु सकल जैन समाज द्वारा मौन जुलुस जैन समाज की आस्था के प्रतीक शाश्वत तीर्थ श्रीसम्मेदशिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन केंद्र घोषित करने के विरोध में सकल जैन समाज द्वारा कल दिनांक 13/12/22 मंगलवार को सुबह 10 बजे टाउनहॉल से विशाल जुलूस में आप सभी सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में पधारकर तीर्थ क्षेत्ररक्षा हेतु जैन एकता का परिचय दे ।
जय जिनेन्द्र
स्थान: नगर निगम प्रांगण टाउनहॉल से कलेक्ट्रेट तक
समय : 13/12/22 मंगलवार समय: प्रात 10बजे
निवेदक : सकल जैन समाज उदयपुर