News
75 वा स्वतंत्रता अमृत महोत्सव
आचार्य सुशील आश्रम, अहिंसा भवन, शंकर रोड पर ,"75 वा स्वतंत्रता अमृत महोत्सव" गुरुदेव की शिष्या साध्वी लक्षिता जी एवं साध्वी दीप्ति जी के सानिध्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तथा आश्रम के जैन मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर राकेश जुनेजा, अशोक गर्ग, राजेश भाटिया, मनमोहन सिंह, बृजलाल मोहन, युवराज, उमाशंकर, रेशम मेहता, सुमन वर्मा, बिना चौधरी, प्रोमिला घई, शीला वर्मा, पारस चौधरी, सुरेंद्र जैन, कीमत लाल जैन, नरेंद्र जैन, अनिल जैन, विजय जैन, विनोद जैन, कमल जैन, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मिताली ने देशभक्ति के गीतों के द्वारा अद्भुत समां बांध दिया।