News
आचार्य प्रज्ञसागर जी महाराज
दिनांक 30 मई 2022, दिन सोमवार
आचार्य सुशील आश्रम, शंकर रोड के जैन मंदिर में आचार्य प्रज्ञसागर जी महाराज पधारे, गुरुदेव की द्वय शिष्या साध्वी लक्षिता एवं साध्वी दीप्ति जी ने महाराज का स्वागत किया। सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में जरूरतमंद लोगों को विश्व अहिंसा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, गौतम ओसवाल ने दीप प्रज्वलित कर जरूरतमंद लोगों को आश्रम की तरफ से गुरु प्रसादम वितरित किया।