समाचार
श्री 1008 विमलनाथ भगवान मोक्ष कल्याणक महोत्सव
*श्री 1008 भगवान विमलनाथ की चार कल्याणक भूमि गर्भ,जन्म,तप,ज्ञान कम्पिल जी*
*श्री 1008विमलनाथ भगवान मोक्ष (निर्वाण) कल्याणक महोत्सव*
*आषाढ़ कॄष्ण अष्ठमी*
*दिनांक 21 जून 2022, दिन -मंगलवार *
*आदरणीय बंधुओं*
*सादर जय जिनेंद्र*
*बड़े ही हर्ष का विषय है की विगत बर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री 1008 विमलनाथ भगवान के निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर विमलनाथ भगवान की चार कल्याणक भूमि कम्पिल जी में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है इस पुनीत अवसर पर लाडू चढ़ाने या चढ़वाने का सौभाग्य प्राप्त कर पुण्यार्जन करें लाड़ू पुण्यार्जक परिवार के नाम शांतिधारा मैं भी लिए जाएंगे।*
*निर्वाण लाड़ू की राशि ₹2100* /
*इस मौके पर विशेष प्रमुख कलश, शांतिधारा एवं प्रमुख निर्वाण लाडुओं हेतु बोलियां लगाई जावेगी*
*अपने परिवारजनों के साथ इस आयोजन में सहभागी बनने का पुण्य लाभ ऑनलाइन द्वारा अर्जित करें*
*ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ*
*संपर्क सूत्र-*
*हेल्पडेस्क नं. - 9149379003,8896073794*
* श्री विमलनाथ दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी कम्पिल जी जिला०फर्रुखाबाद |