Events
June 21 2023 06:00 am To June 21 2023 01:00 pm
नवीन वेदियों का भव्य शिलान्यास समारोह
॥ श्री नेमिनाथाय नमः ॥
∆ सस्नेह आमंत्रण ∆
सादर जय जिनेन्द्र,
प. पू. सिद्धान्त चक्रवर्ती श्वेतपिच्छाचार्य 108 श्री विद्यानन्द जी मुनिराज के परम प्रभावक प्रथम आचार्य निर्यापक पट्टाचार्य परम पूज्य आचार्य 108 श्री श्रुतसागर जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद एवं पावन सान्निध्य में भारत की राजधानी दिल्ली महानगर की धर्मनगरी शालीमार बाग के अतिशयकारी नेमिनाथ भगवान, आदिनाथ भगवान व महावीर भगवान की नवीन वेदियों का भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन ।
★ कार्यक्रम स्थल : श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, शालीमार बाग, दिल्ली ★
बुधवार, 21 जून 2023, प्रातः 6.00 बजे
मांगलिक कार्यक्रम प्रात: 6.00 बजे अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम पूजा
प्रातः 7.00 बजे शिलान्यास पूजा प्रारम्भ
आप सभी सपरिवार पधार कर समारोह की शोभा बढ़ायें एवं पुण्यार्जन करें!
आपके आगमन की प्रतीक्षा में ....
◆●◆●◆●◆●◆●
आयोजक : श्री 1008 दिगम्बर जैन समिति शालीमार बाग, दिल्ली
निवेदक : महिला समाज शालीमार बाग, जैन युवा संगठन शालीमार बाग
विनीत : सकल जैन समाज, शालीमार बाग, दिल्ली