News
शिखर जी बचाओ आंदोलन
आज जैन एकता मंच राष्ट्रीय रजिस्टर्ड राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्मेद शिखर आंदोलन पर श्रीमान चक्रेश जैन दरियागंज जी की अध्यक्षता में दरियागंज में आहुत हुई। इस अवसर पर दिल्ली से प्रसिद्ध समाजसेवी स्वदेश भूषण जी जैन पूर्व प्रदेश उपभोक्ता चेयरमैन भाई सुभाष जी जैन के साथ भाई सतीश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन एकता मंच, मनीष जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मास्टर जिनेश्वर दयाल जैन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, भाई अंकुश जैन बागपत जिला अध्यक्ष, भाई अंकुर जैन जिला अध्यक्ष खेकड़ा ,पुनीत जैन मैनेजर श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर दिल्ली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने बैठक में जैन समाज की आस्था के केंद्र सम्मेद शिखर जी पर चल रहे आंदोलन के विषय में विशेष चर्चा करते हुए आंदोलन की आगे की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आगामी 2 दिनों में आंदोलन की संपूर्ण रूपरेखा तैयार कर प्रेक्षित की जाएगी।