News
शंखनाद
भगवान महावीर केंद्र, नई दिल्ली में हुआ 2550 भगवान महावीर निर्वाण महामहोत्सव का शंखनाद
राष्ट्र संत श्वेत पिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य "अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रगुरू परंपराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज" के मंगल सान्निध्य में जैन समाज के चारों सम्प्रदाय की आवश्यक विचार विमर्श बैठक सम्पन्न हुई जिसमें चारों सम्प्रदाय के प्रमुख श्रेष्ठिगणों ने कहा हम एक हैं और हम सब मिल कर 2550 निर्वाणोत्सव मनाएंगे, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री अनिल कुमार जैन जी थे एवं चारो सम्प्रदाय के प्रमुख श्रेष्ठिगणों ने मिल कर संकल्प लिया हम सव मिलकर विश्व भर में निर्वाणोत्सव मनाएंगे.!
सुखराज सेठिया जी ने प्रस्ताव पारित किया जिसमें सभी ने उसकी सरहना की, व दिल्ली प्रदेश की समस्त जैन समाज के अध्यक्ष व कार्यकारिणी उपिस्थित रहे
****************************
श्री चक्रेश जैन
श्री गजराज गंगवाल
श्री सुखराज सेठिया
श्री विपिन जैन
श्री स्वदेश भूषण
श्री दीपक जैन
श्री राजीव जैन
जज श्री शुभाष चंद जैन
श्री ललित नाहटा
श्री सत्यभूषण जैन
श्री शुभकान्त जी
श्री सम्पतमल जैन
श्री पुनीत जैन
श्री आनंद जैन नरेश
श्री स्वराज जैन
****************************
जय जिनेंद्