News
आचार्य श्री विपुल सागर जी महाराज - समाधि मरण एवं अंत्येष्टि क्रिया
।। ॐ श्री महावीराय नमः ।।
।। ॐ श्री शांतिसागर गुरुभ्यो नमः ।।
ॐ नमः सिद्धेभ्यः
शाश्वत तीर्थ अयोध्या में आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की परंपरा के आचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज से दीक्षित आचार्य श्री विपुल सागर जी महाराज जोकि 89 साल के थे उनका 01 जून 2023 को प्रातः 11:03 पर णमोकार मंत्र सुनते हुए समाधि मरण हुआ था।
समाधि मरण के समय आचार्य श्री प्रशनऋषि जी महाराज ससंग एवं आचार्य विपुल सागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री भद्र भाऊ जी महाराज एवं गणिनी प्रमुख आयिर्यका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी प्रज्ञाश्रमणी श्री चंदनामति माताजी एवं पीठाधीश श्री रविंद्र कीर्ति स्वामी जी उपस्थित थे।
संपूर्ण संघ के सानिध्य में णमोकार मंत्र सुनते हुए बहुत ही शांति पूर्वक विधिवत समाधि मरण संत भवन में हुआ था।
अंत्येष्टि की क्रिया दिनांक 1 जून 2023 को अपरान्ह 4:00 बजे अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के परिसर में श्री दिगम्बर जैन अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी, अयोध्या के द्वारा विधिवत सम्पन्न हुआ।