News
सादर आमंत्रण
पावन- पावन तीर्थ है, पावन है तीर्थ का नाम
अतिशयकारी तीर्थ को, करते नित प्रणाम
हर्ष बरसेगा अनूप, होगा अतुलित काम
शिलान्यास समारोह में, चलते हैं स्वस्तिधाम
जिनवाणी मन्दिर | अल्पाहार गृह | स्टाफ आवास का शिलान्यास होने जा रहा है।
मंगल आशीर्वाद व प्रेरणा- भारत गौरव स्वस्तिधाम प्रणेता परम विदुषी लेखिका गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी।
स्थान- श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम जहाज़पुर, राजस्थान।
दिनांक- 24 फरवरी 2023
समय- प्रातः 10 बजे से