News
सादर आमंत्रण
मुंबई विरार (वेस्ट) क्षेत्र में दिनांक 1 जनवरी 2023 प्रातःकाल 10:00 रविवार को राष्ट्रसंत डॉ आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब( निराले बाबा ) के पावन सानिध्य में श्री नाकोड़ा भैरव देव जी की भक्ति का आयोजन भव्यातिभव्य रूप से रखा गया है ।
श्री नाकोड़ा भैरव भक्ति
भक्ति में पधारने वाले सभी गुरु भक्तों के लिए नवकारसी एवं भोजन की व्यवस्था वहीं पर रहेगी ।