News
२९ वा पुण्य स्मरण दिवस, अक्षय तृतीया पर्व एवं पृथ्वी दिवस
।। ॐ श्री अदिनाथय नमः ।।
◆●◆●◆●◆●
।। ॐ श्री सुशील गुरुवे नमः ।।
दिनांक: 23/04/2023
आचार्य सुशील आश्रम, डिफेंस कॉलोनी में "परम पूज्य गुरुदेव आचार्य सुशील कुमार जी महाराज" का २९ वा पुण्य स्मरण दिवस, अक्षय तृतीया पर्व एवं पृथ्वी दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर, गुरुदेव की द्वय सुशिष्यों "साध्वी दीप्ती जी" एवं "साध्वी लक्षिता जी" के परम सानिध्य में विधिवत भगवान ऋषभदेव का पूजन पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया।
पूजन उपरांत भगवान को इक्षुरस का पारणा कराया गया।
सभा मे उपस्थित सम्मानीय अथितियों ने अपने सुविचार व्यक्त किये।
सभा के उपरांत सभी अतिथियों ने इक्षुरस एवं गौतम प्रसादी ग्रहण किया।