News
पूजन एवं मंडल विधान
आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज संघ सानिध्य में हुआ भवन लोकार्पण पूजन एवम् मंडल विधान
गंगापुर सिटी
वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी म हाराज का अपराहन 32 साधु साथियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए सैनिक नगर स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ जहां उनकी जल और केसर से चरण प्रक्षालन कर आरती उतारकर जैन धर्मावलंबियों ने अगवानी की। किशनगढ़ निवाई श्री महावीरजी गंगापुर सिटी सहित विभिन्न शहरों के सैकड़ों बंधु साथ चल रहे थे।
प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन साह ने बताया 10 दिसंबर को पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भव्य आचार्य श्री वर्धमान सागर संत भवन का लोकार्पण आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के सानिध्य में सुबह 9:00 बजे श्री शिखर चंद महावीर प्रसाद शाह वामन बास द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद गंगापुर के सभापति श्री शिव रतन अग्रवाल की गौरव मयी उपस्थिती कार्यक्रम में रही।
इससे पूर्व आचार्य श्री की अष्टद्रव्य पूजा की गई । दोपहर में 1:30 से चांदनपुर वाले महावीर भगवान का मंडल विधान पूजन आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में एवं प्रतिष्ठाचार्य मुकेश जैन मधुर श्री महावीर भया के निर्देशन में आयोजित किया गया ।