News
पंचकल्याणक महामहोत्सव
प. पू. गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी की जन्म स्थली पथरिया (दमोह)में उनके आशीर्वाद एवं सानिध्य में मेडीटेशन गुरू मुनि श्री 108 विहसंत सागर जी के मंगल निर्देशन में महामहोत्सव विरागोदय तीर्थ क्षेत्र पथरिया में 1 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक विश्व इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहा है ।
जिसमें सामाजिक, धार्मिक, जन सेवा, मानव सेवा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । जिसमें 350 से ज्यादा दिगम्बर जैन संत मंच पर विराजित होंगे। कार्यक्रम में 10 से 15 लाख भक्तों की भी आने की उम्मीद है ।
आपसे निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर हमें सेवा का अवसर प्रदान करें ।
नोट- पथरिया पहुंच मार्ग - पथरिया रेल्वे स्टेशन से 3 कि.मी.
दमोह रेल्वे स्टेशन से 25 कि.मी. सागर रेल्वे स्टेशन से 60 कि.मी जबलपुर हवाई से 100 कि.मी
विरागोदय पथरिया महामहोत्सव मुख्य संयोजिका सीमा जैन, बाहुबली एन्क्लेव दिल्ली .9810655399, 9667455399